मेजा विधानसभा में हुआ राष्ट्रीय सचिव समाजवादी पार्टी अखिलेश कटियार का भव्य स्वागत*

By | September 28, 2020

प्रयागराज से ब्यूरो चीफ जफुल हसन की रिपोर्ट

प्रयागराज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अखिलेश कटियार का मेजा विधानसभा में भव्य स्वागत पूर्व विधायक रामसेवक सिंह पटेल ने और विधानसभा अध्यक्ष श्यामकृष्ण यादव उर्फ पप्पू यादव व समाजवादी नेता डा.देवी सिंह पटेल, विधानसभा उपाध्यक्ष जयशंकर भारती ने भव्य स्वागत किया मेजा विधानसभा के ग्राम सभा टिकुरी समहन मे श्यामकृष्ण पटेल जी के आवास पर जन चौपाल मे किसानों के लिए पास हुए किसान विरोधी विधेयक पर हमला बोलते हुए कहा कि यह सरकार किसान विरोधी , रोजगार विरोधी सरकार है यह सरकार किसानों को आत्महत्या करने पर मजबूर कर रही है इसी कारण किसान आत्महत्या करने पर मजबूर रहता है । डेलौहा में कमला पटेल के आवास पर युवाओं को प्रोत्साहन दिया कहा कि राष्ट्रीय सचिव अखिलेश कटियार ने कहा अगर हमारी 2022 में सरकार बनती है तो हम शिक्षित युवाओं को रोजगार देने का काम करेंगे और हाई स्कूल व इंटरमीडिएड बच्चो को पढने के लिए लैपटॉप देने का काम करेंगें और अखिलेश यादव के द्वारा लागू बेरोजगारों के लिए बेरोजगारी भत्ता लागू करेंगे और आगे उचंडीह सोनाई में लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण कर जनसभा को संबोधित किया और कहा कि सरदार पटेल जी जो एकता की लड़ाई लड़ रहे थे वह लड़ाई हम विरोधियों को 2022 में एकता का परिचय देते हुए दिखा कर रहेंगे और हम 2022 मे सरकार बना के रहेगें और भाजपा जैसी निकम्मी सरकार को जड से उखाड़ फेंकेंगे। और आगे राष्ट्रीय सचिव अखिलेश कटियार पयागपुर सोबरी में राजमणि पटेल के द्वारा आयोजित जनसभा में इलाहाबाद झांसी खंड स्नातक एमएलसी प्रत्याशी डॉक्टर मान सिंह यादव को इलाहाबाद झांसी खंड का एम एल सी चुनने के लिए शिक्षकों को प्रोत्साहित किया कि मान सिंह यादव शिक्षकों की आवाज हैं डा. मानसिंह को भारी से भारी मतो से विजयी बना कर शिक्षक सभा को मजबूत करे व राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के हाथों को मजबूत बनाने की अपील की इस कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के नेता राजेश यादव ,दूधनाथ पटेल,महेश राज यादव ब्लाक प्रमुख उरूवा,विश्वनाथ यादव,अवनीश यादव,पवन सिंह पटेल,रवि प्रकाश भारती,राहुल यादव,राकेश यादव,अखिलेश यादव,अंकित प्रधान,धर्मेद्र यादव सांसद,रवि यादव,लक्ष्मी पाल, राकेश पटेल, सुरेश पटेल,सिपाही लाल पटेल,संगमलाल भारती, लवकुश विश्वकर्मा,रामनिरंजन विश्वकर्मा,प्रदीप पटेल, कमल बाबू पटेल,रामराज पटेल,राजू मोर्या,यशवंत यादव,बैजनाथ पटेल बालगोबिंद कोरी,रमेश पटेल,बसंतलाल विश्वकर्मा,रमेश विश्वकर्मा,रमेश पटेल, लदिलीप विश्वकर्मा,रवि,शुशील,नीरज आदि लोग शमील रहे

Category: Uncategorized

Leave a Reply