मुझे गर्व हे कि मैं भाजपा की कार्यकर्ता हूँ : हेमा मालिनी

By | April 8, 2024

ब्यूरो रिपोर्ट (समाचार भारती)

मथुरा.   भारतीय जनता पार्टी के 45वें स्थापना दिवस पर वृन्दावन ओमेक्स में मथुरा लोकसभा की भाजपा प्रत्याशी सांसद श्रीमती हेमा मालिनी जी ने अपने आवास पर पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ झंडारोहण किया। इस मौके पर कहा कि सभी अथक परिश्रमी देवतुल्य कार्यकर्ताओं को नमन जिन्होंने संघर्ष, समर्पण और सेवा से पार्टी को बुलंदियों तक पहुँचाया है वहीं उन्होंने कहा आज बीजेपी की उन सभी महान विभूतियों को नमन करने का दिन है, जिन्होंने वर्षों की अपनी कड़ी मेहनत, संघर्ष और त्याग से पार्टी को सींचकर इस ऊंचाई तक पहुंचाया है. मैं आज पूरे विश्वास के साथ कह सकती हूं कि बीजेपी देश की सबसे पसंदीदा पार्टी है, जो ‘राष्ट्र प्रथम’ के मंत्र के साथ जन-जन की सेवा में जुटी है. वहीं महानगर मंत्री कुंज बिहारी चतुर्वेदी ने कहा आगे लिखा कि हमें एनडीए का अभिन्न अंग होने पर भी गर्व है, क्योंकि यह गठबंधन देश की प्रगति और क्षेत्रीय आकांक्षाओं को साथ लेकर भारत को आगे ले जाने में विश्वास रखता है. एनडीए एक ऐसा गठबंधन है, जो देश की विविधता के खूबसूरत रंगों से सजा है. हमारी यह साझेदारी बहुत अहम है और मुझे पक्का विश्वास है कि आने वाले वक्त में हमारा यह गठबंधन और भी मजबूत होगा.

इस मौके पर उपस्थित रहे मथुरा वृन्दावन विधानसभा के प्रभारी मानव महाजन, भाजपा महानगर उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र राणा, जिला मंत्री कुन्ज बिहारी चतुर्वेदी, जिला सह मीडिया प्रभारी श्याम शर्मा,वृन्दावन मण्डल अध्यक्ष विनीत शर्मा, संजय गोविल, प्राणबल्लव दुबे, सुशमा साबू अग्रवाल, मिलन भाटिया, असित शंकर, पार्षद अंकुर गुर्जर, ममता पाण्डेय, यश गौतम एवं आदि कार्यकर्ता।