लखनऊ से वरिष्ठ संवाददाता इमरान सिद्दीकी की रिपोर्ट
महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए संचालित किए जा रहे मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यक्रमों की श्रृंखला में अमौसी औद्योगिक क्षेत्र में स्थापित औद्योगिक इकाइयों में कार्यरत महिलाओं के साथ एक वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में महिलाओं को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी दी गई विशेष रुप से स्वावलंबन हेतु संचालित विभागीय स्वरोजगार योजनाओं यथा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एक जनपद एक उत्पाद वित्तपोषण सहायता योजना तथा प्रशिक्षण योजनाओं जैसे एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजना विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना आदि के विषय में आवेदन से लेकर लाभ प्राप्त करने की प्रक्रिया तक सभी चरणों के संबंध में विस्तृत रूप से अवगत कराया गया इसके साथ ही महिलाओं को सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलंबन के संबंध में जागरूक करते हुए कार्यस्थल पर लैंगिक समानता उत्पीड़न की रोकथाम महिला कर्मचारियों की स्वास्थ्य सुरक्षा विषयों पर भी जानकारी दी गई इसके साथ ही सरकार द्वारा शिकायतों के निवारण के लिए किए गए प्रयासों यथा विमेन पावर लाइन नंबर 1090 महिला हेल्पलाइन नंबर 181 चाइल्डलाइन नंबर 1098 पुलिस इमरजेंसी सेवा नंबर 112 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1078 स्वास्थ्य सेवा नंबर 102 एंबुलेंस सेवा नंबर 108 के विषय में अवगत कराया गया कार्यक्रम में प्रतिभागी महिलाओं को एवं बालिकाओं को सरकार द्वारा महिला सम्मान सुरक्षा और स्वावलंबन के साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा संचालित अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं के विषय में भी अवगत कराते हुए इन योजनाओं का लाभ उठाने हेतु प्रेरित किया गया
