भूमाफियाओं पर एसडीएम सदर का चला हंटर

By | October 13, 2020

ग्रामसमाज की जमीनों को भूमाफियाओं से कराया खाली

ग्रामीण समस्याओं को राजस्व कर्मचारियों को तीन दिन में निस्तारित करने के दिये आदेश

संवाददाता संतोष कुमार सिंह हरदोई

हरदोई। जिले के अहिरोरी क्षेत्र के ग्राम गोपार में पंचायत भवन पर एसडीएम सदर लक्ष्मी एन.और तहसीलदार ज्योति वर्मा ने खुली पंचायत कर लोगों की कई समस्याओं का निस्तारण किया।
आपको बता दें गोपार गांव में ग्राम समाज की जमीन पर भूमाफियाओं की अवैध कब्जेदारी पर कार्यवाही करते हुए एसडीएम सदर ने करीब एक दर्जन अस्थाई झोपड़ियों को गिरवाया गया। सरकारी भूमि पर एक अन्य कब्जेदार श्रीराम पुत्र दुर्जन के अर्धनिर्मित मकान को जेसीबी की सहायता से भी गिरवाया गया। एसडीएम सदर ने अधीनस्थ राजस्व निरीक्षक राकेश कुमार सिंह व लेखपाल शशिकांत श्रीवास्तव को अवैध कब्जेदारों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही के लिये निर्देशित किया गया। ग्राम पंचायत गोपार की प्रधान संगीता वर्मा को ग्राम पंचायत की अवैध कब्जे से मुक्त हुई भूमि को तारबंदी कराने के लिए निर्देशित किया। इसके बाद प्रशासनिक टीम गोपार के मजरा जुटेला का निरीक्षण कर कई समस्याओं का निस्तारण भी किया। क्षेत्र की नालियो में उचित साफ सफाई न होने से नाराज एसडीएम सदर ने तीन दिनों मे गन्दगी की समस्या का निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया। राजस्व कर्मचारियों को चकरोटो पर अवैध कब्जे खाली कराना व रजबहा के गूलो की साफ सफाई का काम इन्ही तीन दिनो में पूरा कराने के भी निर्देश दिये।

Category: Uncategorized

Leave a Reply