
भारतीय जनता पार्टी के लिए इस चुनाव 2004 में,बॉलीवुड जरूरी क्यों ?
भारतीय चुनाव में यूं तो बॉलीवुड का तड़का हमेशा से ही,देखा गया है l देश की आजादी के बाद से लेकर अब तक बॉलीवुड के तमाम दिग्गज नाम,राजनीति का चेहरा बने और बड़ी-बड़ी पार्टियों ने भी,इन बॉलीवुड स्टार्स पर अपना दाव खेला l इस बार भी, लोकसभा चुनाव 2024 में,लगभग लगभग सभी दल,बॉलीवुड स्टार्स पर अपना अपना दाव खेल सकते हैं,लेकिन सबसे पहले और सबसे बड़ा दाव, खेला है l भारतीय जनता पार्टी ने, मथुरा से दोबारा,हेमा मालिनी पर अपना विश्वास जताकर,भले ही भारतीय जनता पार्टी ने अभिनेत्री कंगना रनौत को चौका दिया हो lलेकिन फ़िल्म जगत का एक नाम आज हम ऐसा भी आपको बताने जा रहे हैं,जो अब भाजपा की झोली में आ सकता है l रिपोर्ट के जरिए,आज आप यह जानेंगे की रवि किशन,पवन सिंह और निरहुआ के बाद,अब एक और एंट्री,जहां भाजपा के लिए बॉलीवुड की गलियों से होते हुए सत्ता के सिंहासन में अहम साबित होने वाली है,तो वहीं भारतीय जनता पार्टी अब इस बॉलीवुड अभिनेत्री पर भी अपना दाव अंदर ही अंदर खाने खेल सकती है l आखिर वह बॉलीवुड अभिनेत्री कौन है और अब तक वह कहां गायब थी ?तो जरा फ्लैशबैक में चलते हैं,दरअसल फिल्म अभिनेत्री और रामपुर से पूर्व सांसद जया प्रदा अभद्र टिप्पणी मामले में गुरुवार को मुरादाबाद की एमपी एमएलए कोर्ट में पेश हुईं,जहां उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के सामने बड़ी मांग रख दी l जया प्रदा ने कहा,कि वो चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और कहीं से भी चुनाव लड़ सकती है l जया प्रदा गुरुवार को अभद्र टिप्पणी के मामले में मुरादाबाद कोर्ट में पेश हुई l वो पिछले काफी समय से गैरहाजिर चल रही थी, जिसके बाद कोर्ट ने उनके खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किए थे l जया प्रदा ने कोर्ट में हाजिर होकर,अपने खिलाफ गैरजमानती वारंट रिकॉल कराए और कोर्ट को मेडिकल रिपोर्ट दिखाते हुए बताया,कि वो बीमार थी, इसलिए कोर्ट नहीं आ सकी lजब उनसे चुनाव को लेकर सवाल किया गया,तो उन्होंने कहा, ‘मेरी इच्छा के अनुसार पार्टी हमारा नाम घोषित करें,ऐसा तो नहीं है,लेकिन, शीर्ष नेता जो समझते हैं,कि मैं यहां से चुनाव लड़ने में सक्षम हूं,तो मुझे इशारा दें, मैं वहां चुनाव लड़ने को तैयार हूँ lजया प्रदा ने कहा,कि ‘मैं तो एक कार्यकर्ता हूं और उसी रूप में मैं सेविका के तौर पर भी काम करने को तैयार हूं l पार्टी जहां पर मुझे लड़ाएंगी,मैं लड़ने के लिए तैयार हूं l जया प्रदा ने इस दौरान सपा सांसद एसटी हसन पर भी जोरदार हमला किया और कहा,मुझ पर की गई अभद्र टिप्पणी उनकी छोटी मानसिकता को दिखाती है l मैं देश की अन्य महिलाओं के सम्मान के लिए संघर्ष करती रहूंगी l साल 2019 का है,जब लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद मुरादाबाद के मुस्लिम डिग्री कॉलेज में,एक कार्यक्रम के दौरान सपा सांसद ने जयंत प्रदा पर अभद्र टिप्पणी की थी l इस कार्यक्रम में पूर्व सासंद आजम खान,उनके बेटे अब्दुल्ला आजम समेत कई नेता मौजूद थे l इशारों इशारों में ही जयाप्रदा ने भले ही,भारतीय जनता पार्टी में आने की आशंका जताई हो,लेकिन जया का यह इशारा समाजवादी पार्टी को तगड़ा झटका भी दे सकता है,क्योंकि जयाप्रदा की मुखालफत हमेशा से ही आजम खान करते आए हैं और भारतीय जनता पार्टी अगर जयाप्रदा पर अपना दाव खेल जाती है तो निश्चित तौर पर,कांग्रेस और सपा के लिए की हैरान और परेशान कर देने वाली खबर होगी l ब्यूरो रिपोर्ट समाचार भारती