ब्यूरो रिपोर्ट समाचार भारती:
भाजपा हाईकमान अब तेजी से संगठनात्मक खामियों को दूर करने में जुटा
खामियों को दूर करने की कमान खुद गृहमंत्री अमित शाह ने संभाली
सरकार के बाद अब संगठन स्तर की शुरू हुई समीक्षा
गृहमंत्री जल्द ही कई जिलों के पदाधिकारियों और पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओं से संगठन के बारे में लेगे फीडबैक
गृहमंत्री एक-एक करके सभी बड़े जिलों में पार्टी के जमीनी कार्यकर्ताओं से संगठन के रंग-ढंग और क्रियाकलापों पर करेगे बात
गृहमंत्री संगठन में तमाम खाली पदों पर अब तक नियुक्ति न होने , ब्लाक, जिला, मंडल व क्षेत्रीय स्तर पर संगठन में जिम्मेदारी संभालने वाले पदाधिकारियों की योग्यता के बार में लेगे जानकारी
गृहमंत्री जल्द ही लखनऊ या वाराणसी पहुंचकर प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों के साथ कर सकते है बैठक
