लखनऊ से स्टेट हेड दीपक कुमार के साथ वरिष्ठ संवाददाता अभिनव शर्मा की रिपोर्ट
- अवनीश अवस्थी से सूचना विभाग का प्रभार हटाया गया शेष विभाग यथावत बने रहेंगे ।
- नवनीत सहगल को अतिरिक्त प्रभार ACS सूचना विभाग बनाया गया ।
- संजय प्रसाद को अतिरिक्त प्रभार प्रमुख सचिव सूचना विभाग बनाया गया ।
- बाबू लाल मीना प्रमुख सचिव समाज कल्याणबनाया गया ।
- मनोज सिंह से समाज कल्याण विभाग हटा कर अपर मुख्य सचिव सचिव उद्यान बनाया गया ।
- सरोज कुमार MD पूर्वांचल विद्युत वितरण विभाग दिया गया ।
