बेरोजगारी मंहगाई देश मे सबसे*बडा मुद्दा क्षत्रिय महा पंचायत मंथन मे उठा सवाल

By | April 14, 2024

बेरोजगारी मंहगाई देश मे सबसे*बडा मुद्दा क्षत्रिय महा पंचायत मंथन मे उठा सवाल
हरिवंश सिह,ब्रजभूषण सिह और जितेन्द्र सिह को टिकट न मिलने की नाराजगी भी नजर आई
खास रिपोर्ट

समाचार भारती के लिए मनीष गुप्ता की रिपोर्ट

 

देश भर मे क्षत्रियों मे असंतोष
सिर्फ पुरुषोत्तम रुपाला के वयान तक सीमित नही l लोकसभा मे क्षत्रिय बाहुल्य सीटो पर समाज कीअनदेखी, मंत्रीमंडल विस्तार मे अनदेखी, राजनैतिक पार्टी, संगठन मे सम्मान नही, निगम, आयोग हर जगह उपेक्षित किए जाने से, सडको पर निकल पडे है, क्षत्रिय lसच यह है, जहा पश्चिमी उत्तर प्रदेश मे राजपूत, गुर्जर, त्यागी, सैनी
समाज भी भाजपा से नाराज दिख रहा है l तो वहीं मतदाताओं मे खामोशी है l सपा, बसपा, कांग्रेस एक मजबूत क्षत्रिय नेता राजनेता की तलाश मे है l जिसकी समाज मे पकड हो l कुंवर हरिवंश सिह का नाम सबसे आगे चल रहा है l दरअसल, यह वही निर्विवाद चेहरा है, जो करोडो उत्तर भारतीयों में उनकी मजबूत पैठ को बयां कर रहा है l वहीं राजा भैया,सां सद ब्रजभूषण शरण सिह भी चर्चा मे लगातार बने हुए है l क्षत्रियों मे जागरूकता, एकता और एकजुटता भी, इस लोकसभा चुनाव 2024 में देखी जा रही है l एक दर्जन स्थानीय संगठनो, भारतीय किसान यूनियन भानु (ठाकुर भानु प्रताप सिह ), महामंडलेश्वर दिव्य संत प्रबोधनंद महाराज ब्रंदावन से,स्वामी सदमित्रानंद स्वामी कौशल किशोर महाराज,सहित करणी सेना प्रदेश अध्यक्ष, जबर सिह, आल इंडिया न्यूज पेपर्स डिस्ट्रीब्यूशर एशोसिएसन चैयर मेन संजीव केरनी,सुरेश यादव सहित तमाम लोग एक साथ एक मंच पर इकट्ठा हुए l एक मत में आवाज उठी,कि देश मे लोकसभा मे कुंवर हरिवंश सिह का पांचवा सर्वश्रेष्ठ सांसद एवार्ड था,उन्होंने सदन मे हर समाज की बात रखी,वह विकास पुरुष थे,पर षड्यंत्र कर उनको टिकट न देना यह अन्याय सबने देखा l प्रधानमन्त्री जी को सच्चाई पता नही होगा l क्षत्रिय राजनीति मे रुहेलखण्ड मे सक्रिय रहे हैं और इसी एहसान को शासन सत्ता को याद दिलाने के लिए,सिद्धि विनायक हास्पिटल के प्रशासक,भुवनेश्वर सिह 28 अप्रैल को महापंचायत बरेली मे आयोजित कर रहे है l उन्होंने बताया कि,उपराष्ट्रपति स्वर्गीय भैरव सिह शेखावत,हमारे संरक्षक, स्व ठाकुर अमर सिह हमारे बीच नही है l हमने देश मे कई यात्राओं को यादगार बनाया है l हमारे वरिष्ठ राष्ट्रीय महामंत्री राघवेन्द्र सिह राजू यात्राओं के प्रभारी नायक रहे l क्या सम्मान उनको मिला ? हर जगह राजनैतिक दलो को वोट हम बिना मांगे देते रहे,फिर भी हमारा अधिकार छीना जाता रहा है l अब तो हमारी बुनियाद ही खत्म किए जाने की कोशिश,शासन और सत्ता द्वारा की जा रही है l राजपूत सावधान भी है और सजग भी l देश भर मे क्षत्रिय असंतोष पर सुखवीर सिह भदौरिया ने कहा,कि क्षत्रिय “राष्ट्र प्रेमी”, “राष्ट्रवाद” से जुडा हुआ है l केवल हिन्दू- मुस्लिम से अब सरकारों का काम नही चलेगा l सीएसडीस रिपोर्ट मे बेरोजगारी महंगाई विकास सहित,तमाम बुनियादी मुद्दों को भी इस समय नकारा नही जा सकता l राम मंदिर बना,हम चाहते थे l रामराज्य आ गया,किन्तु हमे शासन सत्ता से दूर किया जा रहा है l केन्द्रीय मंत्री राजकोट प्रत्याशी का वयान देखो,प्रदेश मे 30 लोकसभा पर हम निर्णात्मक है l इस बैठक में यह बात भी उठी की वर्ष 2009से 2012 तक का, वह दौर था l जब “अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा” संरक्षण मे तमाम राजनैतिक दलो को पोषत करने,उनके हक और अधिकारो के लिए “पूर्व सांसद कुंवर हरिवंश सिह”, स्टार प्रचारक रहे l प्रभारी “राघवेन्द्र सिह राजू” ने क्या क्षत्रिय धर्म नही निभाया ?,हमारे संगठन ने खुलकर,बिना शर्त कई राजनीति के दलों की मदद भी की l इनमे कई दल आज भाजपा संग सत्ता मे है lमा अरशद खान ने “लोपा” मा”, स्व.चतुर सिह कश्यप ने
“वंचित जमात पार्टी”,मा हेमंत कुशवाहा ने “जयभारत समानता दल”, स्व भारत सिह बधेल ने “लेबर पार्टी”, स्व राम समुझ पासी ने “आवामी समता दल”, डा कर्ण सिह सैनी ने “जनसत्ता पार्टी”, डॉ संजय चौहान ने “जनवादी पार्टी”, रणवीर सिह पाल ने “राष्ट्रीय लेवर पार्टी”, सुरेन्द्र कुशवाहा ने
“राष्ट्रीय आर्थिक स्वतंत्रता दल”, वसीम खान ने”मुस्लिम अतिपिछडा मोर्चा”,माता कृष्णा पटेल ने “अपना दल”,ओमप्रकाश राजभर ने “सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी”,मोती लाल कुशवाहा ने “समानता दल”, बिशंभर निषाद,आनंद और माननीय डॉ संजय निषाद ने “निषाद पार्टी”,डॉ अयूब ने “पीस पार्टी,बुंदेलखंड खंड काग्रेस ने राजा बुंदेला की मदद से,करणी सेना सहित,तमाम दल समाजिक संगठन एक साथ रहे थे l फिर “अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा”को जातिवादी सोच का जनक कहने का तात्पर्य उठ रहा है,जो की बिल्कुल गलत है l
राजनैतिक सकारात्मक बदलाव एक सामाजिक उत्थान का माध्यम है l फिलहाल, लोकसभा चुनाव में 19 अप्रैल को प्रथम चरण का मतदान है l पश्चिमी उत्तर प्रदेश की ,8 लोकसभा सीटे ,प्रथम चरण मे मतदाताओं खासकर दिखती नाराजगी से परिणाम चौकाने वाले हो सकते है l