
लखनऊ।लखनऊ की बेगमात रॉयल फैमिली ऑफ़ अवध की राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रिंस फराना मालिकी, फरज़ाना अब्दी, सायरा ख़ान, फरहाना बेग,शाहाना खान,डॉ निगार रिज़वी,समाजसेवी अब्दुल वहीद, परवेज़ अख्तर,आमिर मुख्तार, जमाल मिर्जा, शबाब नूर, सरफराज़ ज़ाहिद,मो आफाक,डॉ अफसर रज़ा अमरीन प्रिंस आमिर नवाब,रिज़वाना मालकी,आफताब नकवी,सैफ हुसैन,मीसम नकवी,इरफान खान,डॉ इरशाद,मिर्जा जफर बेग ने सामूहिक रूप से पुराने लखनऊ के अकबरी गेट क्षेत्र में स्थित प्रिंस पब्लिक स्कूल में डीवीवी एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी एक्शन क्राईम बॉलीवुड फिल्म ओ जी का पोस्टर लांच किया फिल्म के निर्देशक और लेखक सुजीत कुमार है।फिल्म में मुख्य भूमिका में साउथ के सुपरस्टार पवन कल्याण इमरान हाशमी अभिनेत्री प्रियंका मोहन मुख्य विलेन के किरदार में हिंदी सिने जगत के जाने-माने अभिनेता तेज़ सप्रू और साउथ के चर्चित अभिनेता प्रकाश राज नज़र आएंगे फिल्म का संगीत थमन एस ने दिया है यह फिल्म 25 सितंबर 2025 को पूरे भारत में रिलीज़ होगी। ऑनलाइन फिल्म की जानकारी लेते हुए प्रवेश अख्तर ने तेज शत्रु से फिल्म के बारे में बातचीत की जिसमें उन्होंने बताया कि इस फिल्म में कैसे एक दूसरे परिवार को बहका कर गैंगस्टर बनाया जाता है और यह भी कहा की फिल्म देखेंगे तो पता चलेगा कि इस फिल्म में बहुत अच्छा मैसेज दिया गया है और तेज सप्रू ने यह भी बताया कि वह लखनऊ के कश्मीरी मोहल्ला में पहले रहते थे इसीलिए लखनऊ में उनकी आगामी फिल्म ओ,जी का पोस्टर लांच किया गया है।