बीएसपी कार्यकर्ता अब पूरी तरह से विधानसभा चुनाव जीतने की तैयारी में ही जी-जान जान से लग जाएं – मायावती

By | June 28, 2021

राज्य मुख्यालय से राजेश गौतम की रिपोर्ट

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व बसपा सुप्रीमो सुश्री बहन मायावती जी ने कहा है कि
बी.एस.पी. द्वारा इस समय उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में की जा रही अति-धांधली के विरोध में यह चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया है।यू.पी. में जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव जीतना अब पूरे तौर से ख़रीदफरोख्त व सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग आदि करने पर ही आधारित बनकर रह गया है, जो अति-दुर्भाग्यपूर्ण व निन्दनीय है। इस प्रकार अब बीजेपी भी इस चुनाव में वही तौर-तरीके व शैली आदि अपना रही है जो पूर्व में समाजवादी पार्टी अपनी सरकार के दौरान अपनाती रही है और जिसकी वजह
से ही बी.एस.पी. को सपा गठबंधन से अलग होने को मजबूर होना पड़ा था। अतः बी.एस.पी. द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया है।
बी.एस.पी. कार्यकर्ता अब पूरी तरह से विधानसभा चुनाव जीतने की तैयारी में ही जी-जान से लग जायें तथा इस दौरान विरोधी पार्टियों के सभी साम, दाम, दण्ड, भेद आदि हथकण्डों से भी जरूर सावधान रहें।
इसी के तहत् ही मीडिया भ्रम फैला रहा है कि बी.एस.पी. को इस चुनाव की तैयारी के लिए जितना सक्रिय होना चाहिये था उतनी वह नज़र नहीं आ रही
है ताकि पार्टी के लोगों का अभी से ही इस चुनाव में उत्साह कम हो जाये, जबकि हकीकत में पार्टी की हर स्तर पर जबर्दस्त तैयारी लगातार जारी है। साथ ही, मीडिया को भी बी.एस.पी. को कम नहीं आंकना चाहिये, जिसको अपने देश में यहाँ लोकतन्त्र का मजबूत स्तम्भ भी माना जाता है।

सुश्री मायावती जी ने कहा कि वैसे पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के नाते मेरी यहाँ बीच-बीच में अन्य राज्यों की भी बराबर मीटिंगें लगातार चलती रहती हैं जैसे आज यहाँ दिल्ली स्टेट कमेटी की मीटिंग होने वाली है, यह भी मैं आज मीडिया बन्धुओं को अवगत कराना चाहती हूँ। इन्हीं जरूरी बातों के साथ ही अब मेरा यू.पी. की जनता से उनके हित व कल्याण के लिए यही कहना है कि
यू.पी. को बचाना है, बचाना है।
सर्वजन को बचाना है, बचाना है।
बी.एस.पी. को सत्ता में लाना है, लाना है व जरुर लाना है।
यही समय व प्रदेश की आमजनता की माँग भी है इसलिए इस चुनाव में बी.एस.पी. का यही मुख्य नारा व उद्देश्य भी होगा।

 

Category: Uncategorized

Leave a Reply