बिजली विभाग के अधिकारियों की लापरवाही आई सामने

By | July 6, 2020

ब्लाक रसूलाबाद में बिजली विभाग के अधिकारियों की बड़ी लापरवाही से दो लाईन मैन झुलसे

संवाददाता आरिफ़ मोहम्मद कानपुर

कानपुर देहात रसूलाबाद रविवार दोपहर बिल्हौर रोड पर आईपीडीएस बाह्य संस्था के कर्मी ग्यारह हजार वोल्ट की लाइन के नीचे गर्डिंग जाल बांध रहे थे विद्युत आपूर्ति 132 केवी बिल्हौर से रोस्टिंग 2 बजे विद्युत आपूर्ति चालू हुई जानकारी के अनुसार सटडाउन सिर्फ तहसील फीडर का लिए था और काम सुभाष नगर फीडर में भी काम कर रहे थे सप्लाई चालू होते ही करंट की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गए जिनके नाम निरंजन पुत्र गोधन सिंह निवासी कलालखेडिया आगरा ,अनूप पुत्र जयवीर निहालपुर फिरोजाबाद बताया जिनको स्थानीय लाइनमैन कल्लू यादव ने आनन फानन महाराणा स्वास्थ्य केंद्र रसूलाबाद मे प्राथमिकी उपचार के बाद हैलट कानपुर रेफर कर दिया।

Category: Uncategorized

Leave a Reply