बारिश के पानी में खोलें नगर निगम की पोल

By | July 11, 2020

प्रयागराज से ब्यूरो चीफ जफरुल हसन की रिपोर्ट

तेज बारिश के चलते करेली कई इलाके में भरा बारिश का पानी
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,प्रयागराज सावन के महीने में शहर में हुए झमाझम बारिश ने नगर निगम की पोल खोलकर रख दी है शहर के पाश इलाके हो या निचले इलाके सभी जगह तेज बारिश के बाद गलियों में लबालब पानी भर गया करेली के जेके आशियाना गाढ़ा कालोनी गौस नगर इस्लामनगर शम्स नगर करीलाबाग़ समेत हालत बहुत बुरे हो गए है इन इलाकों में बारिस का पानी सड़को के रास्ड गलियों में होते हुए लोगो के घरों में घुसना शरू हो गया है बारिश के चलते लोग अपने घरों में कैद हो गए है इन मुहल्ले वालो ने नगर निगम के अधिकारियों से कई बार शिकायत की उसके बाद भी समस्या का समाधान नही किआ जा सका पानी बढ़ता देख इलाके में अफरा तफरी मच गई है स्थानीय नागरिकों ने बताया कि पानी जब भी बारिश होती है हम लोगो के घरों में घुसना शरू हो जाता है अगर समय रहते अधिकारियों ने ध्यान नही दिया तो हालात खराब हो जायेगे

Category: Uncategorized

Leave a Reply