बहराइच के वरिष्ठ संवाददाता सुदेश कुमार की ओर से जारी शोक संदेश

By | October 3, 2020

शहर आज आंसुओं के सैलाब में डूबा हुआ है! आज हमारा मेडिकल गार्जियन हमें छोड़कर जा चुका है।
हर तबके के लिए भगवान सरीखे, हमेशा खुश रहने वाले और अपने चुटकुलों से महफिलों के माहौल को खुशनुमा बनाने के लिए मशहूर, बेहतरीन फिजीशियन, समाजसेवी डाक्टर बी.एन. मेहता साहब आज हम सबका साथ छोड़कर चले गये
गरीब हो, मिडल क्लास हो या उच्च वर्ग! मेहता साहब उन सबके मसीहा थे
आज जब छोटे छोटे चिकित्सक 500-1000 रूपए फीस लेकर हजारों रूपए के टेस्ट लिखे बिना इलाज नहीं करते तब मेहता साहब मात्र 20 रूपए लेकर गरीब अमीर सबका बेहतरीन इलाज करते रहे। एक जमाने में बिना फीस के इलाज करने की परम्परा भी उन्होंने ही शुरू की थी।
आइये हम सब ईश्वर से डाक्टर बी.एन. मेहता साहब की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करें।
अश्रुपूरित श्रद्धांजलि
ओम शांति🙏 समस्त समाचार भारती परिवार उनकी आत्मा की शांतिि के लिए प्रार्थना करता है

Category: Uncategorized

Leave a Reply