बहनके देवर ने की थी सलीम की हत्या

By | November 22, 2020

प्रयागराज से ब्यूरो चीफ जफरुल हसन की रिपोर्ट

प्रयागराज थाना थरवई के सहसो फाफामऊ मार्ग पर कबाड़ की दुकान के अंदर युवक की हत्या किसी और ने नही बल्कि उसकी बहन के देवर ने की थी सर्विलांस की मदद से क्राइम ब्रांच की टीम ने हत्या का खुलासा किया हत्यारोपी को गिरफ्तार कर थरवई पुलिस ने जेल भेज दिया पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त आला कत्ल को भी बरामद कर लिया थाना कौंधियारा निवासी राजू उर्फ सलीम कुछ दिनों पहले थरवई के भोपतपुर में अपनी बहन के घर आया था उसके जीजा हसनैन की फाफामऊ रोड पर कबाड़ की दुकान है दीपावली पर हसनैन अपने घर चला गया इस बीच सलीम रात के दुकान पर सोने चले जाते थे 16 नवम्बर को सलीम की सिर कुचकर हत्या कर दी गई सलीम के जीजा ने मुकदमा पंजीकृत करा दिया था पुलिस अधीक्षक गंगापार धवल जयसवाल ने हत्या का खुलासा किया पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हसनैन और सोहराब दोनो एक साथ कबाड़ का काम करते थे विवाद होने के बाद हसनैन ने भाई को अलग कर दिया था और अपने साले सलीम को धंधे में लगा दिया था शोहराब को नुकसान हो रहा था इसी विवाद का फायदा उठाकर सलीम की हत्या कर दी और भाई से फर्जी नामजदगी कर दी जब पुलिस ने शोहराब को 0पकड़कर पूछताछ की तो उसने वारदात को कुबूल कर लिया

Category: Uncategorized

Leave a Reply