प्रयागराज एक बार फिर जिला प्रशाशन की खुली पोल

By | September 23, 2020

प्रयागराज से ब्यूरो चीफ जफरुल हसन की रिपोर्ट

आधी रात करीब 1 बजे हुई बारिश के कारण लोगों का जीवन बहुत अस्तव्यस्त हो गया मानो जैसे नदी में नाव पर सवार हो कर किनारे की तलाश में भटक रहे हों इस क्रोना काल मे इस तरह का जीवन व्यतीत करना कितना कास्ट दायी हो रहा है जहां एक तरफ क्रोना वायरस की वजह से लोगों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है तो वही दूसरी तरफ बारिश के पानी ने लोगों के रातों की नीद हराम कर दी आधी रात को लोग अपनी छतों पर भी नही जा सकते बारिश के पानी ने घरों में घुस कर लोगों को पूरी रात जागने पर मजबूर कर दिया
जिला प्रशासन ने बाजूपुर नाला की खुदाई का काम सिर्फ और सिर्फ खाना पुर्ति के लिए किया था नाले में पड़ा पाइप आज भी टस से मस नही हुआ भूमाफियाओं ने जमीन को बेचने के लालच के लिए नालों को पाट कर उसमे 3फिट का पाइप डाल दिया जहाँ 10 बाई 10 के नाले से बारिश के पानी की निकासी होती थी आज वहां 3 फिट के पाइप से पानी पास होता है बाकी पानी स्टोर रहता है गली मोहल्लों और घरों में जब तक पानी के निकासी की जगह नही बनेगी तब तक इसी तरह से जे के आशियाना के लोग इसी तरह का जीवन जीने पर मजबूर रहेंगे
इसतरह प्रशासन की लापरवाही से कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है घरों में घुसा पानी लोगों के घरों की दीवारों को कमज़ोर कर रहा है कल अगर कोई हादसा हो जाता है तो सरकार ही इस हादसे का जिम्मे दर होगी

Category: Uncategorized

Leave a Reply