पुलिस की लापरवाही 16 वर्षीय नाबालिग लड़की को एक माह से भी अधिक समय मे नहीं बरामद कर सकी थाना बनियाठेर पुलिस।

By | October 24, 2020
  • संभल से मुबारक अली की रिपोर्ट

दर दर भटकती रही वेटी की मां
हड़काते रहे दरोगा जी संजीव कुमार,

मां की ममता ने वेटी की सलामती के लिए एसपी से गिड़गिड़ाते हुए की शिकायत,

उत्तर प्रदेश में सरकार द्वारा चलाये जा मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला वेटी और नारी जाति की सुरक्षा को भले ही बादे कर रही हो, लेकिन पुलिस प्रशासन सरकार के वादों पर पानी फेरता हुआ नजर आ रहा जहां एक अपनी 16 वर्षीय पुत्री के सलामती के लिए लगातार थाने के चक्कर काटते हुए थक चुकी हो और अन्त में एसपी सम्भल यमुना प्रसाद का दरवाजा खटखटाने के लिए गिड़गिड़ाते हुए मजवूर होना पड़े। और एस आई द्वारा उसे हड़काया जा रहा हो ऐसे थाना प्रसाशन पर नारी सुरक्षा के नाम पर मात्र दिखावा ही कहा जा सकता है।

सम्भल के थाना वनियाठेर क्षेत्र के अशोक नगर की रहने वाली नकलेश पत्नी पप्पू ने अपनी 16 वर्षीय बेटी बबली उर्फ ववीता जो कि गांव के दुकान पर घरेलू सामान लेने गयी थी। लेकिन फिर घर वापस नहीं लोटी जिसको लेकर शक के आधार पर अपनी पुत्र वधु कुसुम , महाराज, भूरे और हरिचन्द पर अपहरण करने का आरोप लगाते हुए नाम दर्ज 21सितम्बर को थाना वनियाठेर में तहरीर दी थी। जिसमें 23 सितम्बर में एन सी आर दर्ज कर ली गई लेकिन जांच के नाम पर कोई आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया।

लेकिन रंजिशन इन्होंने फिर वही अपहरण नीति अपनाई है, जिससे नाबालिग लड़की की मां लगातार थाने के चक्कर लगाती रही और दरोगा संजीव कुमार महिला के घर जाकर कार्रवाई के नाम पर उसे हड़काते रहे वहीं महिला ने आरोप लगाते हुए वताया कि दरोग़ा जी का वगैर अनुमति के दरबाजा खोल कर जवरन घुसना और हमी से वेटी का मौबाइल नम्वर मांगना और पता पूछना जबकि मैं बार बार मौवाइल को मना करने के बावजूद भी हमारे साथ दरोगा द्वारा अभद्र व्यवहार किया जाता था

Category: Uncategorized

Leave a Reply