पहले बेटी को जन्म दिया, फिर ले ली उसी की जान.. जानिए क्या थी वजह ?

By | January 13, 2022

ब्यूरो रिपोर्ट समाचार भारती –

दिल्ली-  देश की राजधानी से एक ऐसी भयावह घटना सामने आई जिसे देख और सुन के सभी के होश उड़ गये। मामला दिल्ली के मोती नगर का है, जहां एक मां ने अपनी ही बेटी की नाक दबा कर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि, बेटे की चाह में एक मां ने बेटी के पैदा होने के डेढ़ घंटे बाद ही उसकी जान ले ली।

रीता उम्र 32 प्रसव पीड़ा के बाद 28 जुलाई  को नर्सिंग होम में भर्ती हुई जहां उसने 29जुलाई  की शाम को बेटी को जन्म दिया, डेढ़ घंटे बाद आरोपी महिला ने नर्सिंग स्टाफ से कहा कि बच्ची में कोई हलचल नहीं हो रही है, डॉक्टर ने तुरंत उसे इमरजेंसी में भर्ती किया और बच्चे की सांस लाने की कोशिश की लेकिन व असफल रहे क्योंकि बच्ची मर चुकी थी। बच्ची की नाक लाल होने के कारण जब डॉक्टरों को शक हुआ तो उन्होंने पुलिस को इन्फॉर्म किया पुलिस ने बच्ची का पोस्टमार्टम कराया जिससे पता चला बच्ची की मौत दम घुटने से हुई है। पुलिस को मां पर शक हुआ तो उसने पूछताछ की।पूछताछ के दौरान यह पता चला कि उसके पहले से ही दो बेटियां हैं और एक बेटा है । उसे और एक बेटी नहीं चाहिए थी इसलिए उसने अपनी ही बेटी की हत्या कर दी ।

Leave a Reply