राज्य मुख्यालय से राजेश गौतम की रिपोर्ट
उत्पादन लागत में वृद्धि के कारण पराग ने अपने फुल क्रीम मिल्क पराग गोल्ड की दरों में ₹2 प्रति लीटर की वृद्धि करने का निर्णय किया है, यह वृद्धि दिनांक 18 अक्टूबर 2022 की शाम से लागू होगी। पराग गोल्ड अभी तक ₹61 प्रति लीटर की दर से बिक रहा था, वह अब ₹63 प्रति लीटर की दर से बिकेगा। उपरोक्त के अतिरिक्त पराग के अन्य ब्रांड के दूध में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।
उपरोक्त के अतिरिक्त पराग ने 2 साल बाद अपनी लोकप्रिय शुद्ध देसी घी से निर्मित मिठाइयों के दाम में ₹100 प्रति केजी की वृद्धि कर दी है। पराग की मिठाईयां₹400 प्रति केजी की दर से बिक रही थी वह अब ₹500 प्रति केजी की दर से बिकेगी। पराग रसगुल्ला के दामों में कोई वृद्धि नहीं की गई है।

पराग की मिठाइयों में मुख्य रूप से पेड़ा, बेसन लड्डू कलाकंद, गुलाब जामुन, पतीसा , बूंदी लड्डू,मिक्स मिठाई आदि बहुत लोकप्रिय हैं। महाप्रबंधक डॉ मोहन स्वरूप ने बताया कि इस दिवाली पराग मिठाइयों की पूरी रेंज पराग के बूथों में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहेगी किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रहेगी। श्री स्वरूप ने यह भी बताया कि इस वृद्धि के बाद भी देसी घी की मिठाइयां में पराग मिठाइयों की दर शहर में सबसे कम है।
