पंजाब में शिरोमणि अकाली दल और बहुजन समाज पार्टी द्वारा घोषित गठबंधन कामयाब बनाना बहुत जरूरी – मायावती

By | June 14, 2021

राज्य मुख्यालय से राजेश गौतम की रिपोर्ट:
लखनऊ।

बसपा सुप्रीमो व उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री बहन मायावती जी ने अपने एक ट्वीट में कहा है कि पंजाब में आज शिरोमणि अकाली दल और बहुजन समाज पार्टी द्वारा घोषित गठबंधन यह एक नया राजनीतिक व सामाजिक पहल है, जो निश्चय ही यहाँ राज्य में जनता के बहु-प्रतीक्षित विकास, प्रगति व खुशहाली के नए युग की शुरूआत करेगा। इस
ऐतिहासिक कदम के लिए लोगों को हार्दिक बधाई एवं
शुभकामनाएं दी।
सुश्री मायावती ने दूसरे व तीसरे ट्वीट में कहा है कि वैसे तो पंजाब में समाज का हर तबक़ा कांग्रेस पार्टी
के शासन में यहाँ व्याप्त गरीबी, भ्रष्टाचार व बेरोजगारी
आदि से जूझ रहा है, लेकिन इसकी सबसे ज्यादा मार
दलितों, किसानों, युवाओं व महिलाओं आदि पर पड़
रही है, जिससे मुक्ति पाने के लिए अपने इस गटबन्धन
को कामयाब बनाना बहुत जरूरी। साथ ही, पंजाब की समस्त जनता से पुरज़ोर अपील है कि वे अकाली दल व बी.एस.पी. के बीच आज हुये इस ऐतिहासिक गठबन्धन को अपना पूर्ण समर्थन देते हुए यहाँ सन् 2022 के प्रारम्भ में ही होने वाले विधानसभा आमचुनाव में इस गठबन्धन की सरकार बनवाने में पूरे जी-जान से अभी से ही जुट जाएं।

Category: Uncategorized

Leave a Reply