
“नेकी की दीवार” संस्था का जल एवं ओआरएस वितरण कार्यक्रम:
किसी भी संस्था के लिए प्रारंभिक दिनों में छोटे-छोटे कार्यों का बड़ा महत्व रहता है एक अच्छी संस्था और संस्था के लोगों का किया कर्तव्य होता है अपने देश के लोगों के साथ नैतिक व्यवहार के साथ-साथ उनकी मदद भी करें हमारे देश में तमाम ऐसी संस्थान कार्यरत हैं जो केवल कागजों में काम कर रहे हैं धरातल पर उनका कोई भी अस्तित्व नहीं है एक एक ऐसी संस्था जो छोटे से कस्बे से शुरू होकर विदेश तक का सफर तय कर चुकी है स्वदेशी संस्थान नेकी की दीवार हर पल लोगों के साथ नैतिकता के साथ उनकी मदद करने में सक्षम है गर्मी की तीव्रता को देखते हुए जल के साथ Ors विशेष महत्व है इस अभियान में लगातार लोग गिरते हुए नजर आ रहे हैं आज शहर के स्टेशन रोड पर एक्सिस बैंक के अधिकारियों द्वारा नेकी की दीवार संस्था के इस कार्यक्रम में भागीदारी की गई दुकानदारों एवं शहर में आए दूर दराज के लोगों को पोरस वितरित करने का कार्य किया गया जिसमें एक्सिस बैंक के सारे अधिकारी मौजूद रहे क्या कार्यक्रम निरंतर चलता रहेगा