लखनऊ
श्वेत क्रांति के जनक डॉक्टर वर्गीज कुरियन जी का जन्म दिवस दुग्ध दिवस के रूप में मनाया जाता है इस अवसर पर दुग्ध संघ लखनऊ(पराग डेयरी लखनऊ) के विभिन्न परिक्षेत्रो, बीएमसी केन्द्र, दुग्धसमितियां मैं गोष्ठियों आदि का आयोजन कर मनाया गया है।
इस अवसर पर पराग के सुल्तानपुर रोड आधुनिक प्लांट पर महाप्रबंधक श्री विकास बालियान की अगुवाई में सर्वप्रथम कर्मचारियों और अधिकारियों ने डॉक्टर वर्गीज कुरियन के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सामान अर्पित किए तथा उनके द्वारा किए गए कार्यों की विस्तृत चर्चा की। इसके साथ ही संविधान दिवस के रूप में भी यह दिवस मनाया जाता है अतः डॉक्टर अंबेडकर की चित्र पर भी सभी पराग के अधिकारी कर्मचारियों ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
