धूमधाम के साथ मनाई गईं आंवला नवमी

By | November 24, 2020

प्रयागराज से ब्यूरो चीफ ज़फरुल हसन की रिपोर्ट

प्रयागराज आंवला नवमी के शुभ अवसर पर करेली जीटीबी नगर दुर्गा पूजा पार्क मैलोगों ने धूमधाम से मनाई आंवला नवमी कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को मनाई जाती है इस दिन आंवला वृक्ष की पूजा की जाती है जिससे अखंड सौभाग्य आरोग्य संतान और सुख की प्राप्ति होती है पूजा के बाद इस पेड़ की छाया में बैठकर इस दिन लोग परिवार सहित भोजन तैयार कर ग्रहण करते हैं कार्यक्रम में शामिल थे
ज्ञानेंद्र कुमार श्रीवास्तव देवेंद्र
श्रीवास्तव राजू चतुर्वेदी मोहम्मद अकरम महेंद्र श्रीवास्तव अंशु श्रीवास्तव ममता तनेजा सुनीता चतुर्वेदी रामा सिंह सरोज कामिनी कृति किरण पल्लवी और भी बहुत सारे लोग उपस्थित थे शगुन

Category: Uncategorized

Leave a Reply