देश हजारो राजपूताना संगठन पर आपसी एकता तालमेल क्यो नही?

By | July 11, 2024

 

 

 

देश हजारो राजपूताना संगठन पर आपसी एकता तालमेल क्यो नही?
राघवेन्द्र सिह राजू
हमसे रियासते लेकर हमसे ही सियासत
नई दिल्ली
11 जुलाई 2024
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभाके वरिष्ठ राष्ट्रीय महामंत्री राघवेन्द्र सिह राजू ने नई दिल्ली चाणक्यपुरी उत्तर प्रदेश भवन पर पदाधिकारियों कई अन्य संगठनो के प्रमुख क्षत्रपो से अलग अलग वार्ता कर कहा कि मिशन एकता एकजुटता जरूरी हम प्रयास कर सकते परिणाम की चिंता समाज पर छोड दिया आज देश मे सबसे ज्यादा बिखराव किसी वर्ग समाज मे वह क्षत्रिय राजपूताना समाज मे अमीर होना बडी बात नही जमीर होना जरूरी जिंदा हो तो जिंदा नजर आए कहा कि छोटे छोटे दलो का जातिवाद जातीगत खेल उनक सबका
आपसी तालमेल बिगाड रहे बडो बडो का खेल आज देश मे सिर्फ अवसरवादिता कुर्सी पाने की राजनैतिक स्थित ?
जहाँ अन्य जाति के राजनीतिज्ञों ने अपनी -अपनी जाति के उत्थान के लिए खुलकर काम कर रही वही….हमारे राजपूत नेताओं ने अपने राजपूतों के हर क्षेत्र में उत्थान के लिए मज़बूत आवाज़ तक नही बन पाए.! आखिर क्यो .?
हमारे वोट ज़रूर लिए और समाज एक तरफ़ा अंध भक्त बनकर वोट भी दिया भी पर मिल क्या रहा क्षत्रिय विरोधाभासी हमारे देवी देवताओं का घोर अपमान करे हमारे महापुरुषों को जातियों मे लपेट कर उनको अपमानित करने की अन्तर्राष्ट्रीय साजिशे .हमारे धार्मिक ग्रंथो रामायण हनुमान चालीसा.इतिहास को छेडने व
समाज को भ्रमित करने की जातीय झगडो कराने बांटने की साजिश का जिम्मेदार .कौन ?? क्षत्रिय समाज
समय पर सावधान है सजग है .?
देश स्तर पर हजाराे राजपूत संगठन बने लेकिन अधिकतर संगठनों की बागडोर अतीत के साथ वर्तमान को गहराई से नही समझ पानेवाले इतने कमजोर नेतृत्व..
के हाथों में रही कि वे सही मार्ग समाज को नहीं दिखाला पाए. यही सच था जिम्मेदारी लेकर पदाधिकारियों ने जिम्मेदारी पद की गरिमा को गिराया इसका मूल्यांकन समाज कर रहा है राजपूताना समाज के अधिकांश मंत्री सांसद विधायक समाज पार्टी नेता जो उच्च पद पर बने है वह भी परिक्रमा कर जुगाड से सत्ताशीन है पब्लिक है सब जानती है हमारे दिनो दिन मंत्री सांसद विधायक बडे स्तर पर घट जा रहे इसके लिए जिम्मेदार देश के हजारों राजपूताना संगठन भी है निजी हित निजी स्वार्थ धन लाभ जीवकोपार्जन के लिए संगठन मे पदलोलुप लोगो को रोज नया पद बेचकर
समाज का बिखंडन कर रहे कोई विजन नही न कोई साधन न संशाधन यह भी
हमारे सबकी जिम्मेदारी हम मूल्यांकन कर
गलत को गलत सही को सही कहे .
इतिहास लौटा नामक पुस्तक पढ लेना जातियों उपजातियाँ मे समाज को लगभग 6857 तोड फोड कर बांटा छांटा गया आप चुप थे राजनैतिक साजिशो को नही समझा समाज राष्ट्र प्रेमी राष्ट्भक्त बना रहा पर आज भी है पर आज युवा पीढी सजग है सतर्क है राजनैतिक दलो को हमारी संख्या बल नहीं दिखता ,यह जरूर है कि मीडिया 13 % दिखा रहा ? देश के 2012 समाचारपत्र की आकडे सामने है .मित्रों क्षत्रिय समाज काफ़ी हर क्षेत्र में पिछड़ते और बिखरते जा रहे
देश की सबसे शक्तिशाली सम्पन्न कौम जिस से रियासते ले ली उनके साथ सियासत आज हो रही अंध भक्त न बने आपको भी आपका पूरा हक चाहिए .
इसलिए आपस मे टांग न खीचे एक बनो
वर्तमान समय में जरूरत है एक मजबूत नेतृत्वकर्ता की जो अतीत के इतिहास , वर्तमान लोकतंत्र , क़ानून को गहराई से समझे । जिससे
उस मार्ग पर चलकर क्षत्रिय समाज का वर्तमान और आने वाली पीढ़ी का भविष्य उज्जवल और सुंदर हो . राघवेन्द्र सिह राजू ने कहा कि जो दायित्व पदाधिकारियों को मिला है हफ्ते मे एकदिन समाज को जरूर दीजिये निष्ठा से प्रतिष्ठा बढेगी वह 12 जुलाई तक नई दिल्ली मे रहकर संगठन मजबूत करने पर बल देगे.
वार्ता मे केपी सिह एपी सिह बबलू लालजी सिह सहित प्रमुख लोग मौजूद रहे