देश के 111 शहरों में वाराणसी की है 33 वीं रैंक, जानिए लखनऊ है किस पायदान पर !

By | January 13, 2022

ब्यूरो रिपोर्ट समाचार भारती-

लखनऊ- देश के 111 शहरों की रैंकिंग सामने आई है इस रैंकिंग में यूपी का कोई भी शहर टॉप -10 में भी नहीं शामिल है। अगर रहने के लिहाज़ से देखा जाये तो लखनऊ को 111 शहरों में 73 वां नंबर हासिल हुआ है। प्रदेश का वाराणसी शहर लखनऊ से से कही आगे 33 वें पायदान पर है। स्मार्ट सिटी बनने जा रहा लखनऊ, नागरिक सुविधाओं में बुरी तरह पिछड़ गया, तो वही महाराष्ट्र का पुणे रहने के लिहाज़ से के लिए सबसे बेहतरीन शहर है।
केंद्रीय आवास व शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार को सूची जारी की। उन्हों ने बताया कि बेहतर नागरिक सुविधाओं के मामले में तीसरे नंबर पर ग्रेटर मुंबई हैं और दूसरे स्थान पर नवी मुंबई हैं। उत्तर प्रदेश के बाकी शहरों की बात की जाये तो इनमे झांसी-34, गाजियाबाद-46, रायबरेली-49, आगरा-55, लखनऊ-73, कानपुर-75, बरेली-81, अलीगढ़-86, मुरादाबाद-89, इलाहाबाद-96, मेरठ-101, सहारनपुर-103 व रामपुर-111 स्थान पर है।

बता दें,केंद्र सरकार ने जनवरी 2018 में शहरों की सुविधाओं के आधार पर “ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स” की शुरुआत की थी रैंकिंग में तुलनात्मक आधार पर यह पता करना था कि कौन सा शहर बेहतर है और किस शहर में सुविधाएं खराब हैं। इसमें 100 स्मार्ट शहरों के साथ 16 शहर शामिल किए गए जिनमे 10 लाख से ऊपर की आबादी हो

Leave a Reply