ब्यूरो रिपोर्ट समाचार भारती –
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के ग्रह जनपद गोरखपुर से सटे देवरिया ज़िले में नारी संरक्षण गृह की घटना को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंभीरता से लेते हुए सभी जिलाधिकारियों को बाल गृह व महिला संरक्षण गृह का निरीक्षण करने का निर्देश दे दिया है। जिससे प्रशासन में हड़कंप मच गया। योगी ने साफ तौर पर बोला की बच्चों व महिलाओं को किसी तरह की मुश्किल न हो इस पर ध्यान दिया जाए। यूपी की महिला एवं बाल कल्याण मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि पिछले वर्ष सीबीआई के निरीक्षण में अवैध तरीके से संरक्षण गृह चलाए जाने की बात सामने आई थी, जिस पर इसे बंद करने और यहां के लोगों को दूसरी जगह शिफ्ट करने का निर्देश दिया गया था ।
इससे पहले बिहार के मुजफ्फरपुर में भी इसी तरह की घटना का खुलासा हो चुका है वहां भी नारी संरक्षण गृह में भी देह व्यापार होने बात सामने आई थी. देवरिया में हुई घटना के आरोपी गृह की संचालिका गिरिजा व उसके पति मोहन को गिरफ्तार कर लिया गया है। इससे पहले पुलिस ने संरक्षण गृह पर छापा मारा और 24 लड़कियों को मुक्त करा लिया है।
