दुग्ध विकास मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण द्वारा चक गजरिया स्थित पराग की आधुनिक डेयरी का किया भ्रमण

By | June 22, 2021

 

राज्य मुख्यालय से राजेश गौतम की रिपोर्ट :

भ्रमण के दौरान माननीय मंत्री जी ने आधुनिक डेयरी की सारी मशीनरी का निरीक्षण किया व किए गए कार्यों पर प्रसन्नता व्यक्त की गई|
माननीय मंत्री जी द्वारा भ्रमण के पश्चात अपने संक्षिप्त संबोधन में बताया की पराग की 300000 लीटर की आधुनिक डेयरी के बन जाने से अब पराग अपने पुराने गौरव को फिर प्राप्त करेगा क्योंकि इस आधुनिक डेयरी की सभी मशीनरी नई टेक्नोलॉजी की हैं जिसमें कई मशीनें विदेशों से मंगाई गई हैं इन मशीनों में खराब क्वालिटी का दूध पैक ही नहीं हो सकता है जिससे पराग का जो भी दूध मार्केट में जाएगा बहुत उच्च गुणवत्ता वाला ही होगा उन्होंने आगे कहा की पराग के सभी कार्मिक इस क्षमता का उपयोग करते हुए दुग्ध संग्रह कम से कम 200000 लीटर प्रतिदिन करें । पराग की 22 जॉपलिंग रोड स्थित वर्तमान कारखाना की क्षमता मात्र डेढ़ लाख लीटर ही है माननीय मंत्री जी ने कहा शीघ्र ही माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश जी द्वारा इसका लोकार्पण भी किया जाएगा|. इस आधुनिक डेयरी के बन जाने से किसानों को बहुत लाभ होगा। इस अवसर पर माननीय मंत्री जी द्वारा परिसर में रुद्राक्ष के पौधे का भी रोपण किया गया साथ में वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया | इस अवसर पर दुग्ध संघ लखनऊ के माननीय संचालक मंडल सदस्य श्री संतोष वर्मा, श्री गोकरन नाथ वर्मा, श्रीमती नीलम सिंह, श्रीमती वंदना सिंह के साथ प्रबंध निदेशक पीसीडीएफ श्री वीरेंद्र कुमार सिंह, मुख्य महाप्रबंधक पीसीडीएफ श्री रविशंकर गुप्ता क्षेत्रीय दुग्ध शाला विकास अधिकारी श्री एमके शुक्ला एवं महाप्रबंधक दुग्ध संघ लखनऊ डॉ मोहन स्वरूप प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Category: Uncategorized

Leave a Reply