
लखनऊ के समाचार भारती के लिए योगेश गुप्ता की रिपोर्ट
डॉ. सलमान खालिद यूनानी ड्रग्स मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष चुने गए
शहर के चिकित्सक और उद्योगपति की क्षमता का राष्ट्रीय स्तर पर मिला सम्मान
लखनऊ।शहर के युवा चिकित्सक, मिल्ली और सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. सलमान खालिद ने राष्ट्रीय स्तर पर एक और बड़ी सफलता हासिल की है। उन्हें यूनानी दवा निर्माताओं की संस्था “यूनानी ड्रग्स मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (UDMA)” का रीजनल उपाध्यक्ष चुना गया है। इस संस्था में वह अब तक सदस्य के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे,लेकिन अब वह एक पदाधिकारी के रूप में कार्य करेंगे। यह चुनाव डॉ. सलमान खालिद की काबिलियत का राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान के समान है।संस्था के आगामी कार्यकाल 2025-2027 के लिए हुए चुनाव में “हामिद अली” (Hamdard Food India) को अध्यक्ष और “डॉ. मुतिउल्लाह मजीद” (मक्स रेमेडीज) को उपाध्यक्ष चुना गया है। संस्था के बेहतर संचालन के लिए देश को चार ज़ोन- उत्तर, दक्षिण, पूर्व और पश्चिम में बांटा गया है। इसमें “फमिना हॉस्पिटल और फमिना हर्बल्स” के संस्थापक डॉ. सलमान खालिद को उत्तर ज़ोन का उपाध्यक्ष चुना गया है।
गौरतलब है कि संस्था के बाकी पदाधिकारी बिना किसी विरोध के चुने गए, लेकिन उत्तर ज़ोन में कड़ा मुकाबला देखने को मिला। डॉ. सलमान खालिद का मुकाबला परवेज अहमद खान से हुआ। इस चुनाव में डॉ. सलमान खालिद को 46 वोट मिले जबकि परवेज अहमद खान को 25 वोट मिले। इस प्रकार, डॉ. सलमान खालिद ने शानदार जीत दर्ज की।संस्था के अन्य चुने गए पदाधिकारी इस प्रकार हैं। मदस्सर जमाल (बख्शी एंड कंपनी, कोलकाता) – पूर्वी ज़ोन,
मुहम्मद सिद्दीक़ बिबला (IMC यूनानी) – पश्चिमी ज़ोन,हकीम गुलाम मोहिउद्दीन (समला फार्मेसी, हैदराबाद) – दक्षिणी ज़ोन
इसके अलावा, ड्रग्स लेबोरेट्रीज के नबील अहमद को राष्ट्रीय महासचिव, लमरा रेमेडीज के मुहम्मद जलीस को संयुक्त सचिव, सदर लेबोरेट्रीज हरियाणा के हकीम अरबाबुद्दीन को कोषाध्यक्ष और औलिया हर्बल्स के मुहम्मद नौशाद को संयुक्त कोषाध्यक्ष चुना गया है।यह भी उल्लेखनीय है कि डॉ. सलमान खालिद लखनऊ नर्सिंग होम एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष भी चुने जा चुके हैं और पिछले तीन दशकों से चिकित्सा क्षेत्र में विभिन्न तरीकों से सेवाएं दे रहे हैं। इसके अलावा, वह सामाजिक और मिल्ली कार्यों में भी सक्रिय हैं।राष्ट्रीय स्तर की संस्था में उपाध्यक्ष चुने जाने पर डायरेक्टर यूनानी उत्तर प्रदेश प्रो. जमाल अख्तर, स्टेट तकमील-उल-तिब (लखनऊ के तिब्बिया कॉलेज) के प्रिंसिपल प्रो. अब्दुल कवी,पूर्व डायरेक्टर यूनानी डॉ. सिकंदर हयात सिद्दीकी,एशु के संस्थापक महासचिव मुहम्मद खालिद,उत्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के महामंत्री अब्दुल वहीद,समाजसेवी इमरान कुरैशी समेत अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
