डा. निर्मल ,विधान मंडल की अनुसूचित जाति संयुक्त समिति के सदस्य नामित

By | December 1, 2023

लखनऊ ,

डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल को उत्तर प्रदेश विधान मंडल की अनुसूचित जाति जन जाति एवं विमुक्त जाति संयुक्त समिति का सदस्य नामित किया गया है ।उक्त आशय का आदेश आज प्रमुख सचिव विधान परिषद द्वारा निर्गत किया गया है । उत्तर प्रदेश विधान मंडल की यह संयुक्त समिति अनुसूचित जाति, जन जाति एवं विमुक्त जाति से संबंधी शिकायतों की सुनवाई कर उस पर कार्यवाही करती है ।