निजी अस्पतालों में कोरोना के नाम पर मरीजों से कर रहें मनमानी
कोरोना मरीजों से पैसे ऐंठने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने लाइफट्रॉन में मारा छापा
ब्यूरो चीफ़ आरिफ़ मोहम्मद कानपुर
कोरोना संक्रमित मरीजों से मनमानी कर रहे अस्पतालों पर अनियमितताओं को लेकर डीएम ने छापा मारा।
कानपुर के निजी अस्पतालों में कोरोना संक्रमित मरीजों से मनमाने तरीके से पैसों की वसूली की शिकायत पर आज डीएम,सीएमओ,सीडीओ नगर आयुक्त को साथ में लेकर कल्याणपुर के निजी अस्पताल लाइफट्रॉन में छापा मारा। अधिकारियों ने अस्पताल के कागजात भी तलासे जो अधूरे निकले। जिसके बाद डीएम ने सीएमओ को जांच के आदेश देकर रिपोर्ट सौंपने को कहा है।
आपको बता दे बीते एक सप्ताह पहले लाइफट्रॉन में एक मरीज के साथ कोरोना के इलाज के नाम पर जमकर रुपये ऐंठने की शिकायत पर जिलाअधिकारी ने संज्ञान लेते हुए अस्पताल का औचक निरीक्षण किया।
वहीं कल्याणपुर के प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना संक्रमित मरीजों से इलाज के दौरान रुपये ऐंठने की लगातार शिकायतों को ध्यान में रखते हुए आज सुबह साढ़े दस बजे जिलाधिकारी आलोक तिवारी ने सीएमओ डॉक्टर अनिल मिश्रा और अन्य आलाधिकारियों के साथ अस्पताल परिसर का औचक निरीक्षण कर उचित कार्यवाई करने की बात कही।
