
(ब्यूरो रिपोर्ट, समाचार भारती)
जौनपुर. भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और जौनपुर लोकसभा से प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह ने कहा है कि स्थानीय उत्पाद को बढ़ावा देने से ही रोजगार का अधिकतम सृजन होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हर हाथ को रोजगार का स्वप्न तभी साकार रूप लेगा जब स्थानीय उद्यमियों को प्रोत्साहित किया जाएगा। श्री सिंह ने यह बातें मंगलवार को जौनपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर “एक स्टेशन एक उत्पाद” योजना के तहत स्थापित स्टाल के शुभारंभ समारोह में बोल रहे थे। इस स्टाल पर जौनपुर जनपद में हो रहे अचार मसाला व अन्य खाद्य पदार्थों का उत्पादन कर रहे उद्भव इंटरप्राइजेज ने अपने प्रोडक्ट को प्रदर्शित किया है। श्री सिंह ने कहा कि रेल प्रशासन द्वारा स्थानीय स्वदेशी उत्पादकों को बाजार उपलब्ध करवाने की दृष्टि से “एक स्टेशन एक उत्पाद” योजना शुरू की गई है। उन्होंने इस योजना की सराहना करते हुए कहा कि यह कदम देश को दूरगामी परिणाम देगा। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत प्रत्येक स्टॉल पर संबंधित स्टेशन के लोकल उत्पाद जैसे हस्तशिल्प कलाकृतियां, निर्माण व कपड़ा संबंधित उत्पाद, हैंडीक्राफ्ट व खाद्य उत्पाद इन स्टॉल्स पर उपलब्ध कराए गए हैं।
श्री सिंह ने उद्घाटन स्थल से ही रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को फोन द्वारा “एक स्टेशन एक उत्पाद” योजना को सराहनीय बताते हुए आज चली लखनऊ पटना बन्देभारत ट्रेन के जौनपुर स्टापेज करने की मांग की। रेलमंत्री ने अतिशीघ्र उक्त मांग को पूरा करने के साथ ही मऊ से लोकमान्य तिलक को चलने वाली साप्ताहिक ट्रेन को प्रतिदिन जल्द ही संचालित करने का आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता ओमप्रकाश सिंह, उद्भव इंटरप्राइजेज के संचालक आशीष श्रीवास्तव, आरक्षण प्रभारी अनुराग तिवारी रवि तिवारी, राहुल यादव, स्टेशन अधीक्षक वी के सिंह आदि लोग मौजूद थे। यह योजना भारत सरकार के “वोकल फॉर लोकल” पहल का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देना और रोजगार सृजन करना है। यह योजना सफल होने पर देश के विभिन्न क्षेत्रों में स्थानीय उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी और रोजगार के अवसरों में भी वृद्धि होगी।