जल शक्ति मंत्री व परिवहन मंत्री ने क्षत्रिय शिरोमणि पूर्व सांसद कुंवर हरिवंश पुत्र को श्रद्धांजलि दिया

By | March 26, 2025

(मुख्य संपादक :मनीष गुप्ता)

जौनपुर 26 मार्च 2025

जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिह ने पूर्व सांसद हरिवंश सिह राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा उनके एकमात्र ज्येष्ठ पुत्र शाहगंज विधायक रमेश सिह से मिलकर दुर्गेश के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया कहा कि मा हरिवंश सिह हमारे पारिवारिक है घटना बेहद दुखद
40 वर्षीय पुत्र का जाना अपूर्णीय क्षति उ प्र सरकार के
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिह ने कहा बहुत दुखद अपूर्णीय‌ क्षति.


क्षत्रिय कुल भूषण हरिवंश सिह हम सब के अभिभावक है उनके पुत्र विधायक रमेश सिह की जिम्मेदारी बढ गई है‌ परिवहन मंत्री ने स्व दुर्गेश सिह पर म श्रद्धा सुमन अर्पित किए विधायक सुशील सिह सहित कई विधायक व दिग्गज मौजूद रहे ।