क्षत्रिय समाज की नाराजगी से,उत्तर प्रदेश में बीजेपी का मिशन 80 रुक जाएगा !
पश्चिमी उत्तर प्रदेश की क्रांति धरा पर मिशन 80 घिर गया
राम मंदिर की लहर नही अब धर्म जातिय सियासत बेरोजगारी
महगांई अग्निपथ के साथ क्षत्रपो की महापंचायत ने बदल दिए अब समीकरण वही विपक्षी दल मुद्दों को जन मानस तक ले जाने मे विफल .खास रिपोर्ट .
मुद्दा विहीन सियासत मतदाता खामोशी मे राजनैतिक शक्ति का प्रयोग देश के लोकसभा चुनाव को लेकर दलबदल कर कुर्सी पाने की ललक राजनैतिक दबाब सत्ता की हनक मे गिरफ्तारियो राजनैतिक दबाब देश की एजेंसियों पर उठते प्रश्न भले ही सरकारे किसी की रही हो यदि लोकतंत्र मे आम जनता का यह पर्व भेदभाव रहित होना जरूरी राजनैतिक शक्ति का दुरुपयोग
चाहे केंद्र सरकार हो य राज्य सरकारे नही करना चाहिए देश के वरिष्ठ पत्रकार राजनैतिक विशेषज्ञ राघवेन्द्र सिह राजू ने कहा कि संविधान के अनुच्छेद – (21) जो प्रत्येक नागरिक की स्वतंत्रता सम्मान के अधिकार को मान्यता प्रदान करता देश मे प्रत्येक व्यक्ति को कानून के मुताबिक सहज न्याय मिले यही एक आदर्श लोकतंत्र की पहिचान है हमारे देश के राजनैतिक दलो को समझना चाहिए विरोधियों के प्रति अनुचित भाषाओं रवैया कभी व्यक्तिगत शत्रुता को जन्म तो नही दे रही .आज लोकसभा चुनाव मे माहौल ऐसा ही नजर जन मानस चर्चा मे आता जा रहा है सभी राजनैतिक दलो को मर्यादाओं का पालन करना चाहिए राजनैतिक प्रतिस्पर्धा देश मे तनाव बिखराव का कारण न बने राजनीतिक प्रतिशोध वास्तव मे मानवीय गरिमा लोकतंत्र के उच्च आदर्शो के लिए घातक है जहाँ तक भ्रष्टाचार का प्रश्न है वहाँ स्थाई समाधान धरातल पर हो चुनाव मे भी धनबल बाहुल्य के बढते प्रचलन को रोका जाय सुप्रीम कोर्ट के हाल ही मे आए चुनाव बांड फैसले ने आम तौर पर जनता ने सराहना तो किया
पर राजनैतिक दलो मे आरोप प्रत्यारोप फैसले बाद बाद फासले बढे .
Lucknow