क्रिकेट के इतिहास में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट में पहली बार हराया.

By | December 25, 2023

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 23 दिसंबर 2023 को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया। यह भारतीय महिला टीम की ऑस्ट्रेलिया पर पहली टेस्ट जीत है। इस जीत के साथ ही भारतीय महिला टीम ने टेस्ट क्रिकेट में अपने लगातार दूसरे जीत दर्ज की। इससे पहले टीम ने इंग्लैंड को भी टेस्ट मैच में 347 रनों से हराया था।

मैच के पहले दिन टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 219 रन पर सिमट गई। भारत ने पहली पारी में 406 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया को 187 रनों की बढ़त दी।

दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 261 रन बनाए। भारत को जीत के लिए 75 रन का लक्ष्य मिला, जिसे टीम ने 19वें ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।

भारत की ओर से स्मृति मंधाना ने 38 रन बनाकर नाबाद रहीं। जेमिमा रोड्रिग्स ने 12 रन बनाए। भारत की गेंदबाजी में स्नेह राणा ने 7 विकेट लिए। हरमनप्रीत कौर ने 2 विकेट लिए। इस जीत के साथ ही भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एक नया इतिहास रच दिया है। टीम ने टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को हराकर अपनी क्षमता का लोहा मनवाया है।