कोरोना संक्रमण के बीच मेले पर पाबन्दी के बाद भी श्रद्धालु नहीं मानने को तैयार

By | December 1, 2020

श्रद्धालुओं की श्रद्धा के आगे बेबस प्रशासन

संवाददाता संतोष कुमार सिंह हरदोई

हरदोई। बिलग्राम क्षेत्र के राजघाट पर गंगा तट से छिबरामऊ तक श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। पुलिस प्रशासन चप्पे-चप्पे पर मौजूद है और प्रशासन के द्वारा बैरिकेटिंग होने के बावजूद भी श्रद्धालु खेतों और मेढ़ों के रास्ते से चोरी छुपे गंगा घाट पर स्नान करने के लिए धड़ाधड़ बड़ी तादात में पहुँच रहे हैं। राजघाट पर गंगा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु इकट्ठे होकर संक्रमण को दरकिनार कर गंगा ने डुबकी लगाकर खुद पवित्र करने में लगे हुए हैं। लेकिन प्रशासन बेबस नजर आ रहा है। कोरोना महामारी के बीच प्रशासन के लाख कोशिश करने के बावजूद भी श्रद्धालु मानने को तैयार नहीं हैं। जबकि प्रशासन ने पहले ही गाइडलाइन जारी करते हुए कोरोना संक्रमण के बीच गंगा तट पर लगने वाले मेले पर पूरी तरह से बैन लगा रखा है। और किसी भी तरह की भीड़ इकठ्ठा होने पाबन्दी भी लगा रखी है। प्रशासन के सख्त रवैये के बावजूद भी जनता में संक्रमण के खतरे को लेकर कोई भय नहीं है। ऐसे में प्रशासन क्या करे। आखिर क्या संक्रमण को रोकना सिर्फ प्रशासन की ही जिम्मेदारी है या फिर सभी देशवासियो की? ये एक बड़ा सवाल है।

Category: Uncategorized

Leave a Reply