कोरोना के चलते मंदिर के पट हुए बंद

By | July 6, 2020

प्रयागराज से ब्यूरो चीफ जफरुल हसन की रिपोर्ट

अनुशासन भारी भीड़ होने पर प्रशासन ने मंदिर का पट किया बन्द
प्रयागराज, थरवई थानांतर्गत, प्रसिद्ध मंदिर पंडिला महादेव जी को थरवई पुलिस ने करीब 11बजे के बाद बन्द करा दिया । सावन के पहले सोमवार को पंडिला महादेव जी पाण्डे स्वर नाथ धाम में सुबह 4बजे से ही भक्तों का तांता लगा रहा । जिसमे समाजिक दूरी की धज्जियां उड़ाते हुए लोग मन्दिर के गर्भ गृह में प्रवेश कर रहे थे। साशन ने केवल एक बार मे पांच लोगों का प्रवेश की इजाजत दी गई मगर मन्दिर प्रशासन ऐसा नही करा सका । सुबह थरवई एसओ भुवनेश चौबे ने मंदिर परिसर को पूर्णतया खाली करा दिया।और बिना मास्क के ब्यवसाय कर रहे दुकानदा रो से जुर्माना भी वसूला गया । मंदिर बन्द होने से पूरे दिन लोग इधर उधर भटकते रहे। निशान चढ़ाने आये लोगो से हल्की फुल्की कहासुनी भी हुई मगर पुलिस ने सभी को समझा कर वापस लौटा दिया । कुछ दर्शन करने वाले मन्दिर के दरवाजे पर ही पूजा सामग्री समर्पित कर दी

Category: Uncategorized

Leave a Reply