कोरोना काल में कोरना वैरीयस ने दिखाई अहम भूमिका

By | June 8, 2021

कोविड-19 लॉकडाउन के दिनों के दौरान आँख से निकलते आँसू दिल को झकझोर दिया, ये असहनीय पीड़ा को देख उनका कुछ दुख-दर्द बाटकर अपने कर्तव्य पथ पर चलकर अपने कर्तव्यों के साथ निकलकर द्वार-द्वार सैनिटाइजेशन कर संक्रमण को कम करने के हेतु कोरोना वॉरियर्स एंव भारतीय विकास समिति के अध्यक्ष रामगोपाल सिंह के नेतृत्व में निरन्तर सैनिटाइज़र के छिड़काव से क्षेत्र में फैले कोरोना महामारी नष्ट हो और लोग अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकें।
वैश्विक महामारी से निदान हेतु चलाये जा रहे सैनिटाइजेशन अभियान के अंतर्गत आज राजाजीपुरम के ई- ब्लाक मार्केट जो कल से खुल रही हैं उसके पूर्व एक-एक दुकानों और आने वाले मोहल्लों में व्यापक स्तर पर सैनिटाइजेशन का कार्य चरणबद्ध तरीके से आस-पास में दस्तक देकर किया जा रहा है और साथ ही लोगों से मास्क लागने व सतर्क रहने की अपील करते हुए क्षेत्रीय पूर्व पार्षद के.के. शुक्ला, रईस अहमद, तनुज तिवारी, अजितेश बहादुर श्रीवास्तव, सलमान हैदर रिज़वी, अभ्यांश सिन्हा, अनुराग कुमार आदि मौजूद रहेस्य््

Category: Uncategorized

Leave a Reply