समाचार भारती के लिए लखनऊ से वरिष्ठ संवाददाता अभिनव शर्मा की रिपोर्ट
कैसरबाग स्थित जिलाधिकारी कार्यालय जा कर लखनऊ कांग्रेस कमेटी के नेताओं ने किसानों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कारण किसानों की स्थिति को देखते हुए। आज लखनऊ कैसरबाग में स्थित जिला अधिकारी कार्यालय पर जाकर कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष व नगर अध्यक्ष ने ए०सी०म तृतीय को धान की खेती करने में बहुत समस्या हो रही है। फसलो में कीड़े लग रहे हैं । कृषि रक्षा केंद्र में दवा भी उपलब्ध नहीं है। यूरिया खाघ की दुकानों में कमी के बाद भी कालाबाजारी हो रही हैं । इसको लेकर कांग्रेस पार्टी की जिले व शहर कमेटी उत्तर प्रदेश के हर जिले में डीएम को ज्ञापन देकर किसानों की समस्या का जल्द से जल्द निदान होने की अपील कर रही है ।
इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के लखनऊ जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी व शहर अध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान कांग्रेसी नेता शहजाद आलम के साथ अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
