कासगंज में आग में डेढ़ लाख की नकदी समेत अन्य सामान स्वाहा

By | October 17, 2020

कासगंज से ब्यूरो चीफ अशोक शर्मा की रिपोर्ट

अज्ञात कारणों से लगी आग में दो घर जले

कड़ी मसक्कत के बाद ग्रामीणों ने पाया आग पर काबू

लेखपाल ने छति का आंकलन कर रिपोर्ट तहसील प्रशासन को सौंपी

पटियाली तहसील क्षेत्र के ग्राम नगला चिना में शुक्रवार की दोपहर अज्ञात कारणों से लगी आग में डेढ़ लाख की नकदी समेत दो गृहस्ती का सामान जलकर राख हो गया। आग की घटना की खबर से तमाम ग्रामीण एकत्रित और आग बुझाने में जुट गए वहीं कड़ी मसक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। बतादें कि पहले अचानक आग रमेश के घर में लगी जिसमे घर मे रखे डेढ़ लाख की नकदी समेत अन्य सामान आग के हवाले हो गया, जिसके बाद आग ईश्वर दयाल के घर तक पहुंच गई वहीं गृहस्ती का सामान व गल्ला आदि जलकर राख हो गया।
सूचना पर पहुचे राजस्व लेखपाल ओमप्रकाश ने छति का आंकलन कर रिपोर्ट तहसील प्रशासन को सौंपी।

Category: Uncategorized

Leave a Reply