एल.डी.ए लेकर आ रहा है 2700 फ्लैटों की योजना, जानिए कब से कब तक होगा पंजीकरण..

By | January 13, 2022

ब्यूरो रिपोर्ट समाचार भारती –

लखनऊ विकास प्राधिकरण 2700 फ्लैटों की स्कीम लाने जा रहा है, ज़्यदातर फ्लैट देवपुर पारा, और कानपुर रोड पर योजना में है, इसके अलावा सीतापुर रोड, जानकीपुरम सहित गोमती नगर और अलीगंज योजना में भी है. इन फ्लैटों का रजिस्ट्रेशन 14 अगस्त से 29 सितम्बर तक होगा। आपको बता दें, की इन फ्लैटों की कीमत पांच लाख से लेकर 80 लाख तक होगी।


ये फ्लैट 400 वर्ग फ़ीट से 3500 वर्ग फ़ीट तक होंगे। प्राधिकरण उपाध्यक्ष प्रभु एन सिंह ने बताया की फ्लैटों के दाम में 6 लाख तक की कमी हुई है। जहाँ काम पूरा हो गया है वहां 12 फीसदी जी.एस.टी नहीं ले गई है। इनमे 100 फ्लैटों के दाम 20 लाख से भी काम होंगे। जिसमे नेहरू एंक्लेव, वजीर हसन रोड, सुलभ आवास, सी जी सिटी, देवपुर पारा, अपना घर कुछ और अन्य जगहों के फ्लैट शामिल होंगे।

Leave a Reply