लखनऊ से वरिष्ठ संवाददाता इमरान सिद्दीकी की रिपोर्ट
LDA वीसी की कारस्तानी, बिजली का बिल जमा होने से कटी बिजली, हज़रतगंज स्थित मल्टीलेबल पार्किंग की बिजली कटी, पिछले 4 दिनों से अंधेरे में डूबी पार्किंग, पब्लिक परेशान तक देखा गया है कि सरकारी विभागों को बिजली का बिल अक्सर बाकी रहता है लेकिन इस बार सख्ती के चलते लखनऊ विकास प्राधिकरण के हजरतगंज स्थित मल्टीलेवल पार्किंग की बिजली काट दी गई बिजली काटे जाने के बाद 4 दिनों से पार्किंग अंधेरे में डूबी हुई है पब्लिक लगातार परेशान हो रही है और दोनों ही सरकारी विभाग के आपस में लड़ने से नुकसान आम जनता का हो रहा है
