
एक कोशिश ऐसी भी
तस्वीर में दिख रही बिटिया ने अपने पापा को काफी समय पहले खो दिया है ।यह पांच बहने हैं ताऊ जी और चाचा जी ने परिवार को संभाल कर रखा है ताऊजी लखनऊ में शव वाहन चलाते हैं कुछ समय पहले उन्होंने गुजारिश की थी कि हमारे मृत भाई की बिटिया की शादी में कुछ सहयोग की अपेक्षा है।
आपके द्वारा भेजे गए सहयोग से आज बिटिया के घर शाम को जाना हुआ और वह सभी उपहार जिसमें डिनर सेट , मिक्सर, जूसर , शादी का लहंगा , 5 साड़ियां ,द्वारचार की पूजा में इस्तेमाल होने वाले सभी बर्तन, स्टील की प्लेट्स , ₹10000 कैश , फलों की टोकरिया, मिठाइयां आदि सामान आशीर्वाद स्वरुप पहुंचाया गया बिटिया के घर।
कहते हैं ना का अगर सब लोग एकजुट हो जाए तो किसी की परेशानी किसी की अपनी नहीं रहती आप सभी लोगों का दिल से आभार 🙏🏻🙏🏻