
समाचार भारती के लिए योगेश गुप्ता की स्पेशल रिपोर्ट
खास रिपोर्ट
*फर्रुखाबाद 29 नवंबर 2024*
*बटोगे तो कटोगे < एक रहोगे तो सेफ रहोगे*यह वक्त की आवाज पहिचाने .राघवेन्द्र सिह राजू*
*गलतियों एवम गलतफहमी मे सुधारात्मक प्रयास करे दायित्व निभाए*
*जातिवादी खराब नही अवसरवादी खराब*राघवेन्द्र सिह राजू*
*सत्य परेशान हो सकता पराजित नही*राघवेन्द्र सिह राजू*
*अहम वहम का कोई ईलाज नही आपसी तर्क वितर्क से रिश्ते खराब हो रहे बचे*
*फर्रुखाबाद 29 नवंबर 2024*
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के वरिष्ठ राष्ट्रीय महामंत्री राघवेन्द्र सिह राजू ने यंग भारत न्यूज को खास बातचीत मे
मिशन क्षत्रिय एकता अगडे समाज की सामूहिक एकता महाराष्ट्र उत्तर प्रदेश चुनाव है जहाँ मा मुख्यमंत्री योगी जी का जादू चला नारा उनका साकार हुआ राजू
ने कहा कि जातिवादी होना गर्व की बात है पर अवसरवादी लोगों से समाज सजग सावधान रहे .हमारे क्षत्रियों को अपने
*33 काेटि देवी- देवताओं पर पूरा भरोसा है ,लेकिन आपकाे खुद पर क्यो नहीं क्यों नही* ?
1% प्रतिशत 2 % प्रतिशत
4% से 6 % प्रतिशत वाला समाज धमकी देकर कहता है कि हम सरकार बनवा देगे सरकार गिरा देगे सत्ता का खेल बिगाड देगे किन्तु 13 % राजपूताना क्षत्रिय समाज आपस मे लडकर ही किसी दूसरे अन्य समाज को बादशाह बना रहा? जबकि हमारे समाज को जातियों व उपजातियों वर्ण व्यवस्था बनाकर किसने क्यो कैसा बांटा छांटा आप सब जानते पर आप मानते नही आज महापुरुषों पर सियासत हो रही हमसे छीनी गई हमारी रियासत पर हम चुप रहे थे क्या अनुबंध पत्र था किसी को सही पता नही ? शासन सत्ता से हमे दूर करने का षड्यंत्र चल रहा हजारों संगठन हमारे समाज के है पद लोलुपता धनलोलुपता संगठन सदस्यता चोरो का न खाता न वही जो हिसाब वह सही हम ही श्रेष्ठ है अहम वहम आपसी तकरार छोड़कर पुराने
इतिहास की लड़ाई छोड़कर अब अाप
भविष्य की लड़ाई लड़िए .
वर्ना आपको भी इतिहास बनते
देर नहीं लगेगी ,हमने परिक्रमा नहीं पराक्रम से ही सब कुछ हासिल किया है. आपकाे, आज भी माैका अभी है ? कि
सही वक्त पर सामूहिक शक्ति एकजुटता का एहसास करवाए क्योंकि अब .
कुछ तालाब खुद को समन्दर समझ बैठे हैं.उन्होंने कहा संगठन तीसरी दुनिया मे का सबसे प्राचीन एकमात्र संगठन अपने उन सभी क्षत्रियों जो वर्ण – गोत्र के आधार पर विभाजित हुए जातियों और उप जातियों में राजनैतिक कारणो से बांटे छांटे गए गरीब पिछड़े व बिछड़े परिवार के बिखरे लोगों को एकता की माला में पिरोने के लिए आज भी संघर्षरत है ,आपके हक आप के अधिकार की लड़ाई लड़ना संगठन का धर्म कर्म है ,
वर्ण व्यवस्था जातियों, और उप ,जातियों में हमारे समाज को बांटने का लंबा काम हुआ 1 सितंबर 2024 ऐतिहासिक मुम्बई राष्ट्रीय कार्यकारिणी मे हमारे साथ 11 राजपूताना संगठन आकर एकमत हुए थे
है आज 75 जिलो मे जो 48 लाख क्षत्रियों के परिवार हमारा जुडाव है वह किसी भी राजनैतिक दल को सत्ता से बाहर कर सकता क्षत्रियों हम सावधानी से वक्त को पहिचाने क्याेकि धोखा देती है शरीफ चेहरों की चमक अक्सर,
हर कांच का टूकड़ा हीरा नहीं होता है