ऋषिकेश में चल रहा था फर्जी आरटीपीसीआर रिपोर्ट बनाने का खेल, कैबिनेट मंत्री ने किया खुलासा.

By | June 5, 2021

ब्यूरो रिपोर्ट समाचार भारती

उत्तराखंड सरकार के तेजतर्रार कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने हरियाणा के चार युवकों की फर्जी आरटीपीसीआर रिपोर्ट बनाते हुए एक कर्मचारी के साथ रंगे हाथ पकड़ा है।

कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल शुक्रवार को अचानक से ढालवाला के पास कोविड चेक पोस्ट पर जा पहुचें, मंत्री जी को देख पोस्ट पर तैनात कार्यदायी पैथोलॉजी लैब के कर्मचारियों के होश उड़ गये, कर्मचारियों के हाव भाव को भांप कर कैबिनेट मंत्री ने सख्ती से पूछताछ शुरू की, तो पता चला फर्जी आरटीपीसीआर रिपोर्ट बनाने के खेल चल रहा था। कैबिनेट मंत्री के औचक निरीक्षण के दौरान ऋषिकेश के ढालवाला कोविड चेक पोस्ट पर ये खुलासा हुआ। इस दौरान मौके पर मौजूद हरियाणा निवासी चार युवकों ने बताया कि एक कर्मचारी ने उनको एक घंटे में आरटीपीसीआर रिपोर्ट बनाकार दी है। फिलहाल अब पुलिस ने आरोपी को हिरासत मेें लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

Category: Uncategorized

Leave a Reply