उपनिरीक्षक के द्वारा वर्दी पहन सार्वजनिक स्थल पर शराब पीने की वीडियो हुई वायरल,एसएसपी ने लिया संज्ञान

By | September 19, 2020

प्रयागराज से ब्यूरो चीफ जफरुल हसन का अपडेट

प्रयागराज शंकरगढ़ थाने में तैनात उप निरीक्षक के द्वारा वर्दी पहनकर सार्वजनिक स्थल पर बीयर पीते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद इस प्रकरण को तत्काल ही प्रयागराज जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद मामले को संज्ञान में लेते हुए थाना शंकरगढ मे नियुक्त उपनिरीक्षक रजनीश कुमार सिंह को तत्काल निलंबित कर दिया गया | वही उपनिरीक्षक व उनके अन्य साथियो के विरुद्ध जांच बैठा दी गयी है । जबकि शंकरगढ़ थाने की शराब पीते हुए वीडियो में उपनिरीक्षक के साथ जो अन्य लोगों की आवाज आ रही है वह सब अवैध खनन करने वाले लोग हैं | जिनके साथ उप निरीक्षक की बैठक बाजी हुआ करती थी और उन्हीं के द्वारा यह वीडियो बनाकर के वायरल किया गया | वहीं विश्वसनीय सूत्रो के द्वारा बताया गया है कि अवैध खनन करने वाले लोगो से रजनीश कुमार के द्वारा प्रति ट्रेक्टर चलाने का निश्चित सुविधा शुल्क की बात की गई थी | लेकिन उसके बाद मे तय पैसों के अतिरिक्त उपनिरीक्षक के द्वारा पैसों की मांग की गई | जिससे अवैध खनन करने वालों के द्वारा ही उनके साथ लेन-देन की डील को तय करते हुए शराब पार्टी की गई जिसमें उपनिरीक्षक रजनीश कुमार सिंह हाथ में बीयर लेकर वर्दी पर ही खड़े होकर वही शराब पीने लगे जिसका अवैध खनन करने वालों के द्वारा यह वीडियो बनाते हुए सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल किया गया था !

Category: Uncategorized

Leave a Reply