ब्यूरो रिपोर्ट समाचार भारती –
प्रदेश में योगी सरकार जल्द ही युवाओं के लिए नौकरियों भरमार ला रही है, खबर है की प्रदेश में खाली 16 हजार से ज्यादा पदों को भरने के आदेश दिए हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने खंड विकास अधिकारियों, पुलिस उपाधीक्षकों, डॉक्टरों और नर्सों समेत अन्य कई विभागों में खाली पद अगले दो महीने में भरने के आदेश दिए हैं। उत्तर प्रदेश मुख्य सचिव डॉ. अनूप चंद्र पांडेय ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग और अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने अफसरों को विभागों से खाली पदों को लेकर भेजे गए प्रस्तावों के मुताबिक चयन और डीपीसी की कार्यवाही जल्द से जल्द शुरू करने को कहा।
इन पदों को भरा जायेगा –
लेखपाल : 4000
खंड विकास अधिकारी : 145
कनिष्ठ सहायक : 5281
डॉक्टर : 2354
नर्स : 4000
पुलिस उपाधीक्षक : 685
गौरतलब है की इन पदों को भरने का समय सिर्फ दो महीने का ही है, यानि अगले दो महीनो में इन पदों को भर दिया जायेगा।
