आवारा जानवरों से किसान परेसान वहीं झुंड से राहगीर हो रहे घायल

By | September 3, 2022

 

ब्यूरो चीफ़ आरिफ़ मोहम्मद

*अन्ना मवेशियों के झुंड राहगीरों के लिए बन रहे मुसीबत*

*खेतों से लेकर सड़क तक अन्ना गोवंश का आतंक*

कानपुर देहात में अन्ना मवेशियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है सड़क से लेकर खेत तक अन्ना जानवरों का आतंक व्याप्त है झुंड के रूप में सड़कों पर घूम रहे हैं आवारा जानवर राहगीरों व किसानों के लिए बड़ी समस्या का सबब बने हुए है। आए दिन आवारा जानवरों से टकराकर लोग घायल हो रहे हैं तो कहीं आवारा जानवर ही सींग मारकर ही घायल कर दे रहें है लेकिन पशुओं के संरक्षित करने की जिला प्रशासन की योजना कागजों तक ही सीमित होकर रह गई है।
प्रदेश सरकार के निर्देश पर आवारा गोवंश के संरक्षण का अभियान चलाया जा रहा है जिला प्रशासन लगातार गोवंश संरक्षण को लेकर समीक्षा बैठक कर जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं। लेकिन धरातल पर गोवंश संरक्षण योजना दम तोड़ती नजर आ रही है। आसमान छूते भूसे के दाम के कारण गौशाला संचालक परेशान हैं। इससे गोवंश संरक्षण अभियान पूरी तरह प्रभावित हो रहा है। इससे सड़क से लेकर खेतों तक एवं गांव गली समेत स्टेट तथा नेशनल हाईवे पर आवारा गोवंश के झुंड खुलेआम घूम रहे हैं। इससे स्टेट हाईवे पर शिवली रसूलाबाद रोड समेत शिवली कल्याणपुर रोड पर आवारा जानवरों के झुंड कभी भी देखे जा सकते हैं। अचानक सड़कों पर सैकड़ों आवारा गोवंश आ जाने से लोगों की रफ्तार कम हो रही है ,वही गोवंश से टकराकर लोग घायल हो रहे हैं लेकिन गोवंश को संरक्षण करने का अभियान कागजों पर ही चल रहा है। इससे जनपद में आवारा गोवंश किसानों, राहगीरों एवम वाहन चालकों के लिए सिरदर्द बने हैं। तथा हादसों को दावत दे रहे हैं लेकिन पशु पालन विभाग आवारा गोवंश को संरक्षित करने के प्रति संजीदा नहीं दिखा रहा है। रविवार को शिवली कल्याणपुर रोड पर टोडरपुर गांव के सामने आवारा गोवंश का झुंड सड़क पर आ जाने से लोगों को आवागमन में असुविधा रही। स्थानीय लोगों का कहना है कि सैकड़ों की तादात में घूम रहे आवारा गोवंश सड़क पर आ जाते हैं इससे लगातार हादसे हो रहे हैं लेकिन जिम्मेदार लोग अस्थाई गौशाला बनवाने के बावजूद गोवंश को संरक्षण करने के प्रति रुचि नहीं ले रहे हैं। सीवीओ डॉक्टर डीएन लवानिया ने बताया कि गोवंश को संरक्षण करने के लिए पंचायतों को जिम्मेदारी दी गई है जल्द ही प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।