आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाला अपराधी गिरफ्तार

By | October 13, 2020

प्रयागराज से ब्यूरो चीफ जफरुल हसन की रिपोर्ट

प्रयागराज आत्महत्या के लिए मजबूत करने वाला नगर पंचायत के एक व्यक्ति को शंकरगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
उच्चाधिकारियों निर्देशन पर क्षेत्र में वांछित अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एसपी यमुनापार चक्रेश मिश्र व सीओ नवीन कुमार नायक के निर्देशन में थानाध्यक्ष राजेश उपाध्याय ने शिवराजपुर चौराहे के पास से शादी की झाँसा देकर बलात्कर करने तथा आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले अपराधी आशुतोष सोनी पुत्र कमलेश निवासी कनक नगर कस्बा शंकरगढ़ को गिरफ्तार किया है।उल्लेखनीय की है बीते पाँच अक्टूबर को पीड़िता द्वारा प्रेमी आशुतोष के सम्बन्ध में थाना शंकरगढ़ पर बलात्कार तथा एससीएसटी से सम्बन्धित अन्य मुकदमा दर्ज कराया गया था।पुलिस के अनुसार जब पीड़िता आशुतोष से शादी के लिए दबाव बनाने लगी तो आरोपी द्वारा अपमानित किया गया। जिसके बाद पीड़िता ने खुद को आग के हवाले कर दिया। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी। शंकरगढ़ पुलिस ने वांछित को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।

Category: Uncategorized

Leave a Reply