
पुलिस मुठभेड़ -पकड़ा गया अबकी पवन कुमार
अयोध्या से संवाददाता रमेश कुमार की ब्रेकिंग खबर
एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार।आरोपी पवन के दोनों पैर में लगी गोली। पांच थानों की पुलिस व एसओजी की मुठभेड़ में हुआ गिरफ्तार। थाना इनायतनगर के कुचेरा बाजार के पीछे जंगल में हुई मुठभेड़।पवन ने अपने मामा मामी सहित तीन बच्चों की धारदार हथियार से की थी हत्या। माता-पिता व पत्नी पहले ही हो चुके हैं गिरफ्तार। थाना इनायतनगर के बरुआ निसारु गाव की घटना।
