प्रयागराज से ब्यूरो चीफ जफरुल हसन की रिपोर्ट
प्रयागराज, केंद्रीय कारागार नैनी, प्रयागराज में निरूद्ध महिला बंदियों के बच्चों एवं नवजात शिशुओं के लिए ऊनी वस्त्रों की व्यवस्था कर सराहनीय कार्य किया।
शहर ही नहीं अपितु जनपद के प्रख्यात आयुर्वेदाचार्य एवं सामाजिक कार्यकर्ता डॉ०बी०के० कश्यप सहित आबकारी निरीक्षक श्रीमती प्रियंका मिश्रा श्रीमती पूजा (समाजसेवी नवोदय संस्थान नैनी) श्रीमती कल्पना राजुल शर्मा एवं अवधेश निषाद ने मिलकर वितरित किया।
डॉ० कश्यप ने बताया कि कारागार प्रशासन द्वारा हमें यह बताया गया कि, कारागार में निरूद्ध महिला बंदियों के बच्चें बढ़ती हुई ठंड के कारण परेशान हैं साथ ही अस्वस्थ भी हो रहें हैं इन बच्चों को ऊनी वस्त्रों की नितांत आवश्यकता है, इसी सूचना के आधार पर हम लोगों ने इन बच्चों को वस्त्रादि वितरित करने निश्चय किया।
