देश मे सब से ज़्यादा टेस्ट यूपी में किये गए हैं – नवनीत सहगल, अपर मुख्य सचिव सूचना
निगरानी समितियों के ज़रिए 17 करोड़ लोगों तक टीम पहुंची है – नवनीत सहगल
लगातार ट्रेस किया जा रहा है, जिन को लक्षण है, उन का टेस्ट किया जा रहा है और फिर ईलाज किया जा रहा है- नवनीत सहगल
आंशिक कोरोना कर्फ़्यू और वैक्सीनेशन का असर प्रदेश में दिख रहा है – अपर मुख्य सचिव सूचना
सीएम आज भी फील्ड में है, गाँव का दौरा किया है, लोगों से बातचीत है, ग्राम निगरानी समिति के लोगों से फीड बैक लिया है- नवनीत सहगल
पॉजीटिविटी रेट कम हुआ है, 1.97 फ़ीसदी पॉजीटिविटी रेट हो गया है, टेस्ट की संख्या 3 लाख को पार गई है – नवनीत सहगल
पंचायत चुनाव मा उच्च न्यायालय के आदेश से हुआ, आख़िरी चरण 24 अप्रैल को था, 2 से 4 मई तक मतगणना हुई है – नवनीत सहगल
23 अप्रैल पीक था, 3 लाख 10 हज़ार से ज़्यादा मामले एक्टिव मामले थे, उस के बाद से मामले घटे हैं टेस्ट लगातार बढ़ा है – नवनीत सहगल
